व्यापार

फ्रैंचाइज इंडिया और अक्षय कुमार ने शुरू किया ‘न्यू सुपरस्टार स्टार्टअप’

नई दिल्ली। एषिया की सबसे बड़ी एकीकृत फ्रैंचाइज एवं रिटेल साॅल्यूषान कंपनी फ्रैंचाइज इंडिया ने दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार की हाल ही में आई बाॅलीवुड फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ मिलकर देष में इच्छुक स्टार्टअप्स को सषक्त बनाने के लिए हाथ मिलाया है। ‘पैडमैन’ के साथ मिलकर कंपनी ने स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राषि प्रदान करने के लिए एक बड़ी प्रतियोगिता की घोशणा की थी।
स्टार्टअप 2018 के रनवे के तौर पर कंपनी की ओर से अग्र्रणी स्टार्टअप संस्थापकों से मिलकर उनके कारोबारी विचारों को सुनने तथा उसे बड़े कारोबार में बदलने की संभावना तलाषने के लिए 10 षहरों में स्टार्टअप सुपरहीरो हंट का आयोजन किया गया था। इसके लिए आॅडिषंस की षुरूआत 6 जनवरी को कोलकाता से की गई और यह 21 जनवरी तक चला जिसमें मुंबई, बेंगलूर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ को कवर किया गया। ग्रांड फिनाले का आयोजन 22 जनवरी, 2018 को आईआईटी दिल्ली में किया गया। इस मौके पर निवेषक एवं कलाकार अक्षय कुमार के साथ ही एमएसएमई मंत्री श्री गिरिराज सिंह, इन्फो ऐज के संस्थापक श्री संजीव बिकचंदानी, माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक श्री राहुल षर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्हें मुख्य मंच पर अपने स्टार्टअप के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने को कहा गया और उसके बाद जजों के एक पैनल के साथ सवाल-जवाब का दौर षुरू हुआ।
दिग्गज अभिनेता और ‘पैडमैन‘ के कलाकार अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘फ्रैंचाइज इंडिया द्वारा आयोजित स्टार्टअप 2018 प्रतियोगिता के साथ जुड़कर मुझे खुषी महसूस हो रही है। ‘सुपरस्टार स्टार्टअप हंट’ भारत के सभी छोटे उद्यमियों को अपने सपनों को सच करने का अवसर प्रदान करेगा। यह प्रतियोगिता ऐसे इनोवेटिव विचारों को प्रोत्साहित करेगा जो भारत में अलग तरीके से बदलाव लाने में सक्षम होगा।’’
फ्रैंचाइज इंडिया के चेयरमैन श्री गौरव मरिया ने कहा, ‘‘फ्रैंचाइज इंडिया के तौर पर हमारा प्रयास षानदार विचारों और समाधानों के साथ उभरते उद्यमियों और स्टार्टअप्स की मदद करना और उन्हें सक्षम बनाना है। हमें उम्मीद है कि स्टार्टअप 2018 भारत में सबसे बड़ा स्टार्टअप कार्निवल बनेगा, जिसमें 1500 से ज्यादा युवा उद्यमी, इनोवेटर्स, डिजाइनर्स, प्रोफेषनल्स, इन्वेस्टर्स, मीडिया और उद्यमषीलता को कॅरियर बनाने को इच्छुक काॅलेज जाने वाले छात्र षामिल हुए। यह हंट प्रतियोगिता भारत के कारोबारी क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और लोगों, खासकर कारोबारी महिलाओं को अपनी उद्यमषीलता दिखाने का मौका प्रदान करती रहेगी।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अक्षय कुमार को इस प्रतियोगिता के साथ जोेड़ने को लेकर हमें खुषी है, क्योेंकि वह एक आइकाॅन हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक संदेष देने के लिए जाने जाते हैं। हमें भरोसा है कि उनकी मौजूदगी से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।’’
स्टार्टअप अवाॅड्र्स 40 षीर्श स्टार्टअप्स, ऐसे व्यक्तिगत उद्यमियों द्वारा किए गए षानदार कार्यों को पुरस्कृृत किया गया, जिन्होंने अपने असाधारण कार्यों और नेतृत्व से अपनी स्टार्टअप कंपनियों को खड़ा किया और भारतीय उद्यमषीलता पर प्रभाव डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *