व्यापार

महिंद्रा ने प्लस न्यू XUV500 लाॅन्च किया

नई दिल्ली/मुंबई। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड (एमऐंडएम लिमिटेड), जो 19 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा समूह का घटक है, ने आज प्लश न्यू एक्सयूवी500 लाॅन्च किया, जिसने बोल्ड नये डिजाइन, प्लश, लग्जरियस इंटीरियर्स और उच्च क्षमता एवं टाॅर्क के साथ प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में नया बेंचमार्क कायम किया है। बेहतर सस्पेंशन और अधिक शांत केबिन के साथ, यह अधिक आनंदायक राईड प्रदान करता है। इसकी नई शुरूआती कीमत आकर्षक रु. 12.32 लाख (एक्स-शोरूम W5 वैरिएंट) रखी गयी है। यह तुरंत ही देश भर में महिंद्रा के डीलरशिप्स में उपलब्ध होगा।
प्लश न्यू एक्सयूवी500 के लाॅन्च पर प्रतिक्रिया जताते हुए, राजन वढेरा, प्रेसिडेंट, आॅटोमोटिव क्षेत्र, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘वर्ष 2011 में अपने लाॅन्च के बाद से, एक्सयूवी500 अपने शानदार मूल्य प्रस्ताव, आकर्षक स्टाइल, हाईटेक प्रीमियम फीचर्स, बेजोड़ प्रदर्शन एवं सर्वोत्तम कोटि की सुरक्षा के साथ प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में ट्रेंडसेटर रही है। एक्सयूवी500 ने भारत में 12 से 18 लाख रु. के प्राइस रेंज में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट का निर्माण किया और जब इस सेगमेंट में नये-नये ट्रेंड सेट करने की बात आती है, तो यह आज भी इस खण्ड में अग्रणी है। आज, प्लश न्यू एक्सयूवी500 के लाॅन्च के साथ, हमने लग्जरी और स्टायलिंग में नये बेंचमार्क कायम कर इसके मूल्य प्रस्ताव को और अधिक मजबूत बनाया है। और अधिक प्रीमियम एवं लग्जरियस पेशकश पाने की ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है।’’
प्लश न्यू एक्सयूवी500 ने भिन्न पेशकश के साथ निम्नलिखित नये बेंचमार्क कायम किये हैं:

  • डैशबोर्ड और डोर-ट्रिम्स पर साॅफ्ट-टच लेदर
  • शानदार तरीके से बनाये गये टैन लेदर सीट्स
  • इंडस्ट्री-फस्र्ट स्मार्ट वाॅच कनेक्टिविटी
  • नया 6वां जेनरेशन का इलेक्ट्राॅनिकली कंट्रोल्ड वैरिएबल ज्याॅमेट्री टर्बोचार्जर (eVGT)
  • इंडस्ट्री-फर्स्ट कनेक्टेड ऐप्स और इकोसेंस टेक्नोलाॅजी
  • आर्कामिस एन्हैंस्ड आॅडियो
  • 45.72 सेमी (235 60 आर 18) डायमंड-कट एलाॅय व्हील्स
    प्लश न्यू एक्सयूवी500 बोल्ड और आकर्षक नये डिजाइन में है, जिसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ नया चैड़ा ग्रिल, आकर्षक नये क्रोम बेजेल युक्त फाॅग लैंप्स, बिल्कुल नया स्टायलिश टेलगेट के साथ स्प्लिट टेल-लैंप और नया स्प्वाॅयलर, आकर्षक एलईडीी डीआरएल और बड़े 45.72 सेमी (235/60 आर 18) डायमंड-कट एलाॅयज लगे हुए हैं। नये एक्सयूवी500 का इंटीरियर अब और अधिक लग्जरियस है और इसमें नये क्विल्टेड टैन लेदर सीट्स सहित प्रीमियम नया टैन एवं ब्लैक थीम लगा हुआ है। इसमें बेहतरीन तरीके से तराशे गये साॅफ्ट-टच लेदर डैशबोर्ड एवं डोर ट्रिम्स लगा हुआ है और इसमें नया पियानो-ब्लैक सेंटर कंसोल है। नये एक्सयूवी500 का फिट और फिनिश और अधिक परिष्कृत किया गया है, जिससे अब इसकी केबिन और अधिक शांतिप्रद हो गयी है।
    अधिक दमदार एमहाॅक155 इंजन से सुसज्जित, नयी एक्सयूवी500  114 किलोवाट (155 बीएचपी) की उच्च ताकत और 360 Nm का अधिक टाॅर्क प्रदान करती है। नये 6वें जेनरेशन के इलेक्ट्राॅनिकली कंट्रोल्ड वैरिएबल ज्याॅमेट्री टर्बोचार्जर (ईवीजीटी) ने लो-एंड टाॅर्क को और अधिक बढ़ा दिया है, ताकि शहर में और अधिक आनंदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान किया जा सके। नये एक्सयूवी500 का एन्हैंस्ड सस्पेंशन शानदार राईड का वादा करता है। एक्सयूवी500 की नई तकनीकी पेशकशों में इंडस्ट्री-फस्र्ट स्मार्ट वाॅच कनेक्टिविटी और आर्कामिसन्न् एन्हैंस्ड आॅडियो आउटपुट शामिल है।
    इसमें ऐसी हाई-टेक विशेषताएं मौजूद हैं, जो इससे दोगुनी कीमत वाले वाहनों में भी मौजूद नहीं हैं। इसकी सुरक्षा विशेषताएं अत्यंत दमदार हैं, इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी युक्त एबीएस, रोलओवर मिटिगेशन युक्त ईएसपी, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक्स लगे हुए हैं। यही नहीं, एक्सयूवी500 में इमर्जेंसी काॅलिंग की फस्र्ट-इन-क्लास सुरक्षा विशेषता भी है।
    यह आॅप्शनल पैक सहित 5 डीजल वैरिएंट्स -W5, W7, W9, W11 और W11 OPT  में उपलब्ध है। नये एक्सयूवी500 में ग्राहकों के लिए जी एटी का एक गैसोलीन विकल्प भी होगा। यह डीजल आॅटोमेटिक वैरिएंट्स का सबसे विस्तृत रेंज भी उपलब्ध कराता है, जिनके नाम हैं – W7 AT, W9 AT, W11 AT, W11 OPT AT और W11 OPT AWD ATA ग्राहकों के लिए नयी एक्सयूवी 500 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है – न्यू क्रिमसन रेड, न्यू मिस्टिक काॅपर, पर्ल व्हाईट, वाॅल्कैनो ब्लैक, मूनडस्ट सिल्वर, आॅप्युलेंट पर्पल और लेक साइड ब्राउन।
    चुनिंदा शहरों में, संभावित ग्राहक पोर्टेबल, मोबाइल-आधारित इंटरेक्टिव वर्चुअल रियलिटी अनुभव – ‘‘ब्रिंग द शोरूम होम’’ के जरिए प्लशन न्यू एक्सयूवी500 का अनुभव कर सकते हैं। यह सर्व-समावेशी और इमर्सिव वर्चुअल शोरूम अनुभव है, जहां ग्राहक अपने घरों में बैठे वीआर उपकरण के जरिए 360 डिग्री व्यू में एक्सयूवी500 को देख सकते हैं। ग्राहक प्लश न्यू एक्सयूवी500 की बुकिंगwww.m2all.com और www.syouv.com पर आॅनलाइन भी कर सकते हैं।
    प्लश न्यू एक्सयूवी500 की नई खूबियां और मुख्य अधिकताएं
    बोल्ड, नया आकर्षक डिजाइन
  • क्रोम इन्सर्ट्स युक्त बोल्ड नया फ्रंट ग्रिल
  • स्प्लिट टेल लैंप्स के साथ नये सिरे से डिजाइन किया गया टेलगेट
  • नया बड़ा स्पोर्टी 45.72 सेमी (235ध्60 आर18) डायमंड-कट एलाॅय व्हील्स
  • आकर्षक नया डे-टाईम रनिंग लाईट्स (डीआरएल)
  • नया एयरोडाइनैमिक रियर स्प्वाॅयलर और डी पिलर एप्लिक
  • नये क्रोम बेजेल के साथ फाॅग लैंप्स
  • डोर सिल पर नयी क्रोम क्लैडिंग
  • नया ड्युअल कलर स्की-रैक्स
    प्लश न्यू इंटीरियर्स के साथ एन्हैंस्ड लग्जरी कोशियंट
  • नया लग्जरियस क्विल्टेड टैन लेदर सीट्स
  • नया ब्लैक और टैन इंटीरियर्स
  • नया साॅफ्ट-टच लेदर डैशबोर्ड एवं डोर ट्रिम्स
  • नया पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल
  • नये सिल्वर इन्सर्ट्स
  • आईस ब्लू लाउंज लाइटिंग
  • इल्युमिनिटेड स्कफ प्लेट्स
  • स्पोर्टी एल्युमिनियम पेडल्स
    उच्च क्षमता एवं टाॅर्क
  • अधिक दमदार 2.2 लीटर एमहाॅक155 डीजल के साथ 6वां जेनरेशन ईवीजीटी
  • अधिक ताकत : 114 Kw (155 BHP)
  •  अधिक टाॅर्क : 360 Nm
  • बेहतर निम्न एवं मध्यम-रेंज टाॅर्क, जो शहरों और हाइवेज पर राइडिंग को आनंदायक बनाता है
    बेहतर एनवीएच और राइड :
  • अधिक शांतिप्रद केबिन
  • एन्हैंस्ड सस्पेेंशन सेट-अप के जरिए अधिक आरामदेह राइड
    उत्कृष्ट हाई-टेक खूबियां
  • एंटी-पिंच युक्त इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ओआरवीएम पर फस्र्ट इन क्लास लोगो प्रोजेक्शन लैंप्स
  • जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी आॅडियो आॅडियो/वीडियो/पिक्चर व्युअर, ब्लूटुथ, आइपाॅड कनेक्टिविटी, आॅक्स इनपुट के साथ 7‘‘ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • डाइनैमिक असिस्ट युक्त रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • एंड्राॅयड आॅटो
  • कनेक्टेड ऐप्स
  • इकोसेंस टेक्नोलाॅजी
  • पूर्णतः आॅटोमेटिक तापमान नियंत्रण
  • स्मार्ट वाॅच कनेक्टिविटी
  • आर्कामिस आॅडियो
  • टायर-ट्राॅनिक्स
  • पुश बटन स्टार्टध्स्टाॅप
  • पासिव कीलेस एंट्री
  •  स्मार्ट रेन ऐंड लाईट सेंसर
  • क्रूज कंट्रोल
  • ब्रेक एनर्जी रिजेनरेशन सिस्टम
  • वाॅयस मेसेजिंग सिस्टम
  • वाॅयस रिकाॅग्निशन एवं एसएमएस रीड आउट के साथ वाॅयस कमांड्स
  • महिंद्रा ब्लू सेंस टेक्नोलाॅजी
    सर्वोत्तम कोटि की सुरक्षा
    प्लश न्यू एक्सयूवी500 एसयूवी खण्ड में लगातार सर्वोत्तम कोटि की सुरक्षा प्रदान करती रही है, इसमें निम्न सुरक्षा सुविधाएं हैंः
  • 6 एयरबैग्स – 2 फ्रंट एयरबैग्स, 2 साइड एयरबैग्स और 2 कर्टेन एयरबैग्स
  • रोलओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्राॅनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम
  • हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोंल
  • फर्स्ट इन क्लास इमर्जेंसी काॅल
  • इलेक्ट्राॅनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्युशन के साथ एबीएस
  • चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स
  • क्रैश प्रोटेक्शन क्रम्पल जोन्सस
  • साइड इंपैक्ट बीम्स
    इंडस्ट्री-फर्स्ट पर्पल क्लब इंगेजमेंट प्रोग्राम
    प्लश न्यू एक्सयूवी500 के मालिकों को प्रीमियम, इंडस्ट्री-फस्र्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कृत पर्पल क्लब प्रोग्राम की सदस्यता मिलती है।
    पुरस्कार एवं सम्मान
    दुनिया भर में एक्सयूवी500 के 2 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं और यह अब तक की सर्वाधिक पुरस्कृत वाहन है जो अब तक 30 से अधिक पुरस्कार जीत चुकी है। एक्सयूवी500 के पर्पल क्लब ओनरशिप एक्सपीरियंस प्रोग्राम को सीएमओ एशिया अवार्ड्स 2013 व 2014 में सर्वश्रेष्ठ लाॅयल्टी प्रोग्राम का पुरस्कार दिया गया। एक्सयूवी500 ने आईएनआरसी 2017 और इंडियन रैली चैंपियनशिप 2014 में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। इसने डेजर्ट स्टोर्म और दक्षिण डेयर के रूप में रैली रेड इवेंट्स भी जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *