व्यापार

मेकमाईट्रिप लि. एवं ओयो ने पार्टनरशिप की घोषणा की

नई दिल्ली । भारत की अग्रणी आॅनलाईन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप (NASDAQ : MMYT) एवं भारत की सबसे बड़ी हाॅस्पिटलिटी कंपनी, ओयो ने आज अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की। इस पार्टनरशिप के तहत भारत, मलेशिया और नेपाल में ओयो के अवार्डविनिंग होटलों को सूचीबद्ध किया जाएगा और इनके लिए बुकिंग मेकमाईट्रिप के लोकप्रिय ओटीए ब्रांड, मेकमाईट्रिप एवं गोआईबिबो द्वारा की जाएगी। यह पार्टनरशिप ओयो के किफायती, मिड सेगमेंट एवं वेकेशन रेंटल्स एस्सेट और मेकमाईट्रिप, गोआईबिबो एवं रेडबस की सेवाएं प्राप्त करने वाले भारत के सबसे बड़े आॅनलाईन ट्रैवल कस्टमर-बेस को साथ लाकर भारत के तेजी से बढ़ते ट्रैवल सेक्टर को और तीव्र गति प्रदान करेगी।
मेकमाईट्रिप लि. के को-फाउंडर एवं सीईओ, इंडिया, राजेश मागो ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को यात्रा का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। इसीलिए हम उन्हें विविध मूल्यों, खासकर किफायती और मिड-सेगमेंट के होटलों में कई विकल्प प्रदान करते हैं। इस सेगमेंट में स्टे के अनुभव के प्रति विश्वसनीयता की ज्यादा मांग है। ओयो के फुल-स्केल हाॅस्पिटलिटी कंपनी बनने के साथ हम मेकमाईट्रिप और गोआईबिबो प्लेटफॉर्म्स के द्वारा ईकाॅनाॅमी और मिड-मार्केट श्रेणी में होटलों की उनकी अवार्ड-विनिंग श्रृंखला पेश करने के लिए उत्साहित हैं।’’
चीफ बिजनेस आॅफिसर, होटल एवं एकोमोडेशंस, मेकमाईट्रिप लि., रित्विक खरे ने कहा, ‘‘बजट होटल्स की श्रेणी में व्यापक बदलाव आया है, जिससे हाॅस्पिटलिटी सेक्टर में वृद्धि हुई है। हम होटलों के बंटे हुए सेगमेंट में सामंजस्य स्थापित करके इस विकसित होते बाजार को सेवाएं प्रदान करने के लिए ओयो के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं। आॅनलाईन ट्रैवल स्पेस में लीडर के रूप में हमारा मानना है कि यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त होटलों का विकल्प देकर होटलों की आॅनलाईन बुकिंग बढ़ाएगी।’’
ओयो के संस्थापक व सीईओ, रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओयो के साथ हमने ऐसा ब्रांड स्थापित किया है, जो हमारे ग्राहकों व होटल पार्टनरों, दोनों को ही क्वालिटी प्रदान करेगा। फुल स्टैक हाॅस्पिटलिटी टेक कंपनी के रूप में हमने विभिन्न फाॅर्मेट्स में क्वालिटी-एंश्योर्ड एकोमोडेशंस चलाने के लिए अपनी सामर्थ्य का विकास कर लिया है। अब हम अपनी यह सामर्थ्य ग्राहकों को पेश कर रहे हैं, जो लगातार अद्वितीय अनुभव तलाश रहे हैं। हम मेकमाईट्रिप और आईबिबो के द्वारा उन्हें खूबसूरत लिविंग स्पेस प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।’’
ओयो के चीफ स्ट्रेटजी आॅफिसर, मनिंदर गुलाटी ने कहा, ‘‘हम मेकमाईट्रिप और गोआईबिबो से बुकिंग कराने वाले लाखों यात्रियों को ओयो होटल्स प्रदान करने पर काफी प्रसन्न हैं। हमारा मिशन है कि भारतीय हाॅस्पिटलिटी के बाजार में क्वालिटी की समस्या का समाधान किया जाए और यात्रियों के लिए खूबसूरत लिविंग स्पेस निर्मित करके उन्हें विविध अनुभव प्रदान किए जाएं। यह पार्टनरशिप इस दिशा में एक बड़ा कदम है।’’
भारत की हाॅस्पिटलिटी और रियल ईस्टेट क्वालिटी के मामले में मांग और आपूर्ति के असंतुलन के कारण छोटी छोटी श्रेणियों में बंटा है, जिसके कारण यात्रियों को स्थान, क्वालिटी और मूल्य के मामले में समझौता करना पड़ता है। इस पार्टनरशिप के द्वारा ग्राहक मेकमाईट्रिप और गोआईबिबो पर गोवा, पाॅन्डिचेरी, कूर्ग, उदयपुर, नैनीताल और शिमला जैसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्थानों पर ईकाॅनाॅमी से मिड मार्केट होटल्स, मित्रवत नेक्स्ट डोर होटल्स ने बेहतरीन प्रबंधन वाले खूबसूरत होम्स तक विविध विकल्प चुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *