व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने मजबूत वापसी की, निफ्टी 10,500 के ऊपर

मुंबई। मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने मजबूत वापसी की। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 260 अंक उछला और निफ्टी 10,500 स्तर को पार कर गया।
वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को तेजी के बाद एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखी गयी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 260.12 अंक यानी 0.76 प्रतिशत सुधरकर 34,265.88 अंक पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 407.40 अंक यानी 1.18 प्रतिशत गिरकर एक महीने के निचले स्तर 34,005.76 पर पहुंच गया था।
इस दौरान धातु, रीयल्टी और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र सहित अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के सूचकांक में 1.44 प्रतिशत तक की तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी भी शुरुआती दौर में 81.65 अंक यानी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 10,536.60 अंक पर पहुंच गया।
ओएनजीसी, टाटा स्टील, सन फार्मा, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, हीरोमोटो कॉर्प और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। 2,200 करोड़ का ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद एल एंड टी के शेयर में एक प्रतिशत तक की तेजी रही। वहीं, खराब तिमाही नतीजों के चलते भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 2.85 प्रतिशत तक गिर गये।
ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों से मजबूत रुख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से बाजार की धारण को बल मिला। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 588.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 1351.70 करोड़ की बिकवाली की थी।
एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.64 प्रतिशत ऊपर रहा। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.39 प्रतिशत चढ़ा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *