व्यापार

जियोपोस्टपेड प्लस यूजर्स अब बिना अतिरिक्त खर्च के 1 साल की अमेजन प्राइम मेम्बरशिप ले सकते हैं

बेंगलुरू। खरीदारी और मनोरंजन के अनूठे अनुभव की ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए अमेजन और जियो ने आज अपने गठबंधन की घोषणा की है। इससे जियो पोस्टपेड प्लस के योग्य यूजर्स को बिना अतिरिक्त खर्च के अमेजन प्राइम के फायदे मिलेंगे। जिन ग्राहकों ने हाल ही में लॉन्च जियोपोस्टपैड प्लस में एनरोल किया है, उन्हें बिना अतिरिक्त खर्च के एक साल की अमेजन प्राइम मेम्बरशिप (999 रू. वाली) मिलेगी। जियापोस्टपेड प्लस के प्लांस 399 रू. से शुरू होकर उपलब्ध हैं और कई फायदों की पेशकश करते हैं। मौजूदा जियो पोस्टपैड ग्राहक भी नये प्लांस में अपग्रेड कर सकते हैं और प्राइम मेम्बरशिप के लाभों का मजा ले सकते हैं।
अमेजन प्राइम अपने मेम्बर्स के लिये कई लाभों की पेशकश करता है, जैसे असीमित निशुल्क शिपिंग, प्राइम वीडियो के साथ पुरस्कार-विजेता फिल्मों और टीवी शोज तक असीमित पहुँच, प्राइम म्यू जिक के साथ 60 मिलियन गीतों तक असीमित और विज्ञापन-रहित पहुँच, प्राइम रीडिंग के साथ 1000 से ज्यादा किताबों, पत्रिकाओं और कॉमिक्स का निशुल्क रोटेटिंग सिलेक्शन, गेमिंग विथ प्राइम के साथ निशुल्क इन-गेम कंटेन्ट और लाभों तक पहुँच, नये प्रोडक्ट लॉन्चेस, लाइटनिंग डील्स तक तेजी से पहुँच, आदि।
इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए अमेजन इंडिया में प्राइम के डायरेक्टर और हेड अक्षय साही ने कहा, ‘‘इस अनोखी भागीदारी के साथ हम जियोपोस्टपेड प्लस के यूजर्स के व्यापक नेटवर्क का दोहन करते हुए प्राइम को ग्राहकों के लिये ज्यादा पहुँच में लाकर रोमांचित हैं। वार्षिक मेम्बरशिप से जियोपोस्टपेड प्लस के यूजर्स सर्वश्रेष्ठ खरीदारी, बचत और मनोरंजन खोज सकेंगे, जिससे उनका जीवन ज्यादा सुविधाजनक और मजेदार होगा।’’
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और कंट्री जीएम गौरव गांधी ने कहा, ‘‘प्राइम वीडियो में हम अपने ग्राहकों के लिये मनोरंजन के सर्वश्रेष्ठ अनुभव के निर्माण के लिये अथक प्रयास करते हैं। बढ़ती हुई, कनेक्टेड और अक्सर मोबाइल को प्राथमिकता देने वाली युवा पीढ़ी विश्व स्तरीय मनोरंजन की भूखी है, जो भारत को दुनिया के सबसे रोमांचक स्ट्रीमिंग देशों में से एक बनाती है। जियो के साथ हमारे गठबंधन से भारतीय ग्राहकों की और व्यापक संख्या प्राइम वीडियो की 10 भाषाओं में विस्तृत लाइब्रेरी तक सरलता से पहुँच सकेगी- इसमें सुपर-हिट अमेजन ओरिजिनल्स, जैसे पाताल लोक, मिर्जापुर, द फैमिली मैन, फोर मोर शॉट्स प्लीज! और द ब्वॉोएज से लेकर शकुलंता देवी, गुलाबो सिताबो, वी और सूराराई पोटरू जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों के डायरेक्ट-टू-डिजिटल लॉन्चेस तक शामिल हैं।’’
इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस जियो के प्रेसिडेन्ट सुनील दत्त ने कहा, ‘‘जियो अपने ग्राहकों को सबसे किफायती मूल्य पर विश्व स्तरीय डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। जियोपोस्टपेड प्लस का लॉन्च ग्राहकों के प्रति जियो के लगाव को मजबूत करने की दिशा में एक अन्य कदम है और पोस्टपेड सर्विस सेगमेंट का कायाकल्प करने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है। अमेजन के साथ यह भागीदारी बिना किस अतिरिक्त खर्च के एक्सक्लूसिव कंटेन्ट, खरीदारी और अमेजन सेवाओं के अन्य लाभों तक पहुँच देती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *