व्यापार

प्राईवेट इंश्योरेंस कंपनी अवीवा इंडिया ने अवीवा लाईफ शील्ड प्रीमियम लॉन्च किया

नई दिल्ली। भारत की सबसे भरोसेमंद प्राईवेट इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने आज अवीवा लाईफ शील्ड प्रीमियम के लॉन्च की घोषणा की। यह एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत शुद्ध रिस्क लाईफ इंश्योरेंस प्लान है। यह एक विस्तृत टर्म लाईफ इंश्योरेंस प्लान है जिसे हर व्यक्ति और उसके परिवार की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप ढाला जा सकता है ताकि व्यक्ति को उसकी अपनी शर्तों पर पूरे जीवन का लाईफ कवर मिल सके। इस उद्देश्य के लिए, अवीवा ने : ऑन यॉर टर्म्स अभियान लॉन्च किया है। यह उत्पाद ग्राहकों को सम एश्योर्ड, प्रीमियम भुगतान की टर्म व आवृत्ति, क्लेम लेने की विधियों आदि के विकल्प चुनने एवं अनुकूलित करने में समर्थ बनाने के लिए विकसित किया गया है।
श्री विनीत कपाही, हेड, मार्केटिंग फंक्शन, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘विस्तृत व विशिष्ट प्रस्ताव संग्रह प्रदान करने पर हमारा केंद्रण हमारी दीर्घकालिक रणनीति के लिए काम करने के हमारे विजन पर आधारित है। हम ग्राहक की मांगों को समझते हैं और हमारी टीमें नए व ज्यादा उपयोगी उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए काम कर रही हैं, ताकि हमारे ग्राहकों का भविष्य सुरक्षित रहे। अवीवा लाईफ शील्ड प्रीमियम प्लान को वित्तीय जरूरतों के अनुरूप पर्सनलाईज किया जा सकता है और यह आपके प्रियजनों को सुरक्षा प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि यह उत्पाद टर्म लाईफ इंश्योरेंस की बढ़ती मांग को पूरा करेगा और साथ ही सुनिश्चित करेगा कि इंश्योरेंस के फायदे ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचें।’’
विनीत ने आगे कहा, ‘‘अवीवा में हम अपने हर प्रयास को सदैव ग्राहकों पर केंद्रित रखते हैं। हम अपने ‘विथ यू टूडे, फॉर ए बैटर टुमॉरो’ के उद्देश्य के साथ काम करते है। हममें से हर एक व्यक्ति रोज हमारे इस वादे को निभाता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ग्राहकों को जीवन के हर चरण में उत्तम परिणाम मिलें।’’
अवीवा लाईफ शील्ड प्रीमियम 62 सालों की पॉलिसी अवधि के साथ आता है और यह ग्राहकों को रैगुलर, लिमिटेड एवं सिंगल प्रीमियम पेमेंट टर्म एवं वार्षिक, अर्द्ध-वार्षिक या मासिक प्रीमियम भुगतान की वैकल्पिक भुगतान टर्म प्रदान करता है। इस उत्पाद द्वारा ग्राहक भुगतान की विभिन्न विधियों जैसे लंपसम, आय एवं 50ः50 में से अपना वित्तीय पोर्टफोलियो संतुलित कर सकते हैं। इसका दूसरा फायदा यह है कि ग्राहकों को दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु या स्थायी विकलांगकता होने पर अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *