व्यापार

कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक और एडलवाइस लाईफ इंश्योरेंस के बीच रणनीतिक गठबंधन हुआ

मुंबई। मुंबई में भारत के पहले स्मॉल फाईनेंस बैंक, कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक लिमिटेड (‘‘कैपिटल एसएफबी’’) और एडलवाइस लाईफ इंश्योरेंस ने अपने बीच रणनीतिक गठबंधन होने की घोषणा की। इस गठबंधन द्वारा कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक के ग्राहक अपनी वित्तीय सुरक्षा की जरूरत को पूरा करने के लिए एडलवाइस लाईफ इंश्योरेंस के जीवन बीमा उत्पाद प्राप्त कर सकेंगे।
कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ, श्री सर्वजीत सिंह समरा ने कहा, ‘‘हमें एडलवाइस लाईफ इंश्योरेंस के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन की खुशी है। अपने वित्तीय समाधानों का विस्तार करते हुए एडलवाइस लाईफ के साथ हमारा यह गठबंधन अपने ग्राहकों को विस्तृत और अनुकूलित जीवन बीमा उत्पाद प्रदान करने की हमारी क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे एक भरोसेमंद वित्तीय साझेदारी के रूप में हमारी स्थिति मजबूत होगी। गुणवत्तापूर्ण बीमा उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाकर हमारा उद्देश्य मध्यम आय वर्ग वाले ग्राहकों के बीच प्राथमिक बैंकर बनना है, ताकि उनका एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य बनाया जा सके।’’
एडलवाइस लाईफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, सुमित राय ने कहा, ‘‘हम कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक के साथ अपना यह सफर शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम दोनों मिलकर लोगों के सपनों और महत्वाकांक्षाओं की सुरक्षा करेंगे। इस साझेदारी की नींव बेहतरीन ग्राहक सेवा, उत्तम व्यवसायिक गुणवत्ता, और सर्वोच्च नैतिक एवं कानूनी आचरण के साथ काम करने की हम दोनों की तत्परता है। हमारे नैतिक मूल्यों के इस तालमेल से हम अपने ग्राहकों को इनोवेटिव और भरोसेमंद समाधान प्रदान कर सकेंगे। कैपिटल फाईनेंस बैंक जैसे संस्थान, जो मजबूत भौगोलिक पहुँच रखते हैं और अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं, हमें ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप इनोवेटिव उत्पाद पेश करने में मदद करेंगे। हम अभी देश में अपने कदमों का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और यह रणनीतिक गठबंधन इसी दिशा में एक पहल है।’’
श्री सर्वजीत समरा और श्री सुमित राय ने आज मुंबई में आयोजित एक समारोह में इस समझौतेपत्र पर हस्ताक्षर करके अपने सहयोग की घोषणा की। इस गठबंधन का उद्देश्य ग्राहकों को एडलवाइस लाईफ के डिजिटल प्लेटफॉर्म और सर्विस टचपॉईंट्स की उपलब्धता प्रदान करके बैंक के जीवन बीमा उत्पादों का विस्तार करना है।
कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक ने बैंकिंग उद्योग के अपने दो दशकों से ज्यादा अनुभव के साथ मध्यम आय वर्ग वाले ग्राहकों की गहरी समझ प्राप्त की है, और उनकी विशेष जरूरतों के अनुरूप अपने उत्पादों और सेवाओं को अनुकूलित किया है। इस गठबंधन द्वारा कैपिटल स्मॉल फाईनेंस बैंक अपने विस्तृत नेटवर्क की मदद से ग्राहकों को एडलवाइस लाईफ के विस्तृत जीवन बीमा उत्पाद उपलब्ध कराएगा। इस साझेदारी द्वारा बैंकिंग सेवाओं के साथ जीवन बीमा उत्पादों के सुगम तालमेल द्वारा ग्राहकों के अनुभव में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *