व्यापार

केविनकेयर एमएमए ने चिन्नीकृष्नन इनोवेशन अवार्ड के 13वें संस्‍करण के लिये नामांकन आमंत्रित किये

नई दिल्ली। केविनकेयर ने मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन के साथ मिलकर चिन्नीकृष्नन इनोवेशन अवार्ड 2024 के 13वें संस्‍करण के लिये नामांकन शुरू कर दिये हैं। वित्‍त वर्ष 2022-23 में 50 करोड़ रुपये तक का वार्षिक रेवेन्‍यू हासिल करने वाली कंपनियाँ https://ckinnovationawards.in/ पर जाकर इन पुरस्‍कारों के लिये आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिये 97899 60398 पर मिस्‍ड कॉल भी दिया जा सकता है। नामांकन के लिये एंट्री लेने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 है। यह पुरस्‍कार स्‍वर्गीय चिन्‍नीकृष्‍णन द्वारा किये गये महत्‍वपूर्ण इनोवेशन की याद में दिये जाते हैं। इसका उद्देश्य स्‍टार्टअप्‍स और मध्यम आकार की कंपनियों को उनके विशेष एवं असरदार इनोवेशन तथा समाज में महत्‍वपूर्ण योगदानों के लिये सम्‍मानित करना है। केविनकेयर मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन चिन्नीकृष्नन इनोवेशन अवार्ड तीन विशिष्‍ट श्रेणियों के नीचे उद्यमिता में श्रेष्ठता का जश्‍न मनाते हैं। यह श्रेणियाँ अभिनव निर्माणों और सेवाओं की खासियत एवं प्रभाव को पहचान देती हैं। यह पुरस्‍कार नए-नए आविष्‍कारों के अनोखेपन, स्केलेबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी और सामाजिक फायदों पर केन्द्रित हैं। विजेताओं को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्‍कार के साथ साथ मार्केटिंग, फाइनेंस, डिजाइन, पैकेजिंग, पेटेन्‍ट आवेदन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मानव संसाधन जैसे कार्यक्षेत्रों में व्‍यापक सहयोग भी मिलेगा। केविनकेयर ने इस पुरस्‍कार का आयोजन स्‍वर्गीय आर. चिन्‍नीकृष्‍णन की याद में आरंभ किया था और यह पुरस्‍कार हर साल दिये जाते हैं। स्‍वर्गीय आर. चिन्‍नीकृष्‍णन को ‘‘सैशे क्रांति का जनक’’ कहा जाता है और वह 2011 में स्‍थापित केविनकेयर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सी. के. रंगनाथन के पिता हैं। केविनकेयर एमएमए चिन्नीकृष्नन इनोवेशन अवार्ड ने अब तक विभिन्‍न श्रेणियों में 50 से अधिक उद्यमियों को सम्‍मान देकर उद्यमिता के लिये उनके उत्‍साह की प्रशंसा की है। नए-नए बिजनेस मॉडलों और वित्‍त वर्ष 2022-23 में 50 करोड़ रुपये तक के वार्षिक रेवेन्‍यू वाले स्‍टार्टअप्‍स और एमएसएमई इन पुरस्‍कारों के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *