व्यापार

मध्य भारत में सकरनी प्रोडक्ट्स की बढ़ी मांग, ओपन हुआ 12वां नया सकरनी डिपो

निर्माण उद्योग में प्रसिद्ध सकरनी ने अपने सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश में 12वें डिपो का उद्घाटन किया। यह महत्वपूर्ण कदम सकरनी ग्रुप ने इंदौर (म.प्र.) में भी बढ़ती डिमांड के चलते लागू किया। मार्केट और कस्टमर्स की ज़रूरतों को समझते हुए सकरनी ने आधुनिक तकनीक को अपनाया और अपनी नई वॉटर प्रूफिंग प्रोडक्ट्स रेंज का भिन्न-भिन्न शहरों में लॉन्च किया।
सकरनी डिपो का ये कांसेप्ट फास्टर सर्विसेज, समय पर प्रोडक्ट्स की डिलीवरी और अपनी कंप्लीट हाउसिंग सलूशन रेंज को मार्केट तक पहुंचाने में कामयाब रहेगी। डिपो के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता जी ने बेहद पारंपरिक रूप से पूजा हवन व रिबन काटकर किया। इस ख़ास मौके पर डॉ. अशोक गुप्ता जी ने कहा “सकरनी के सभी प्रोडक्ट्स की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है, सप्लाई में तेज़ी लाने के लिए इस तरह के डिपो और भी जगह खोले जाएंगे”। साथ ही 70 से अधिक उपस्थित सभी सकरनी प्राइम पार्टनर्स को मार्केटिंग से लेकर कस्टमर्स डीलिंग तक के टिप्स भी दिए गए। 12वें डिपो के उद्घाटन पर श्री विकास जैन (पेंट हेड, सकरनी ग्रुप), श्री संदीप शर्मा (म.प्र. सेल्स हेड, सकरनी ग्रुप) व सकरनी के अन्य क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *