व्यापार

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मनाया 37वां फाउन्डेशन दिवस

नई दिल्ली। गेल (इंडिया) लिमिटेड के 37वें फाउन्डेशन दिवस के मौके पर सीएमडी श्री मनोज जैन ने गेल के कर्मचारियों के योगदान की सराहना की, जो कोविड महामारी के चलते मौजूदा प्रतिबंधों और चुनौतियों के बावजूद एक बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं पर निरंतर काम कर रहे हैं।
गेल की यात्रा एकमात्र परियोजना हजीरा-विजयपुर- जगदीशपुर पाईपलाईन से हुई, आज नैचुरल गैस वैल्यू चेन जैसे एनजी मार्केटिंग एण्ड ट्रांसमिशन्स, एलएनजी, एलपीजी उत्पादन और संचरण, पेट्रोकैमिकल्स, अन्य तरल हाईड्रोकार्बन, अन्वेषण और उत्पादन तथा शहरी गैस वितरण में इसकी सशक्त मौजूदगी है।
वर्तमान में इसका नैचुरल गैस पाईपलाईन नेटवर्क 12,400 किलोमीटर लम्बा है और कंपनी देश के हर कोने तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय महत्व की 7,000 किलोमीटर की एक अन्य परियोजना पर काम कर रही है। कोची-कोट्नद-मैंगलुरू-बैंगलुरू पाईपलाईन के दूसरे चरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, हालांकि इसमें तकनीकी चुनौतियों से निपटना बेहद मुश्किल काम है। गेल ग्रुप कंपनीज ने सीजीडी नेटवर्क में भी अपना विस्तार किया है और देश भर में कुल 61 लाख घरेलू पीएनजी कनेक्शनों में से 67 फीसदी को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *