व्यापार

मित्रों टीवी के संस्थापकों ने लॉन्च किया वीडियो एडिटिंग ऐप ‘मोंटाजप्रो’ (MontagePro)

बैंगलुरु। भारत के अग्रणी शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप में से एक, मित्रों टीवी के संस्थापकों ने एक एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन, ‘मोंटाजप्रो’ (MontagePro) लॉन्च किया है। यह वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन मुख्य रुप से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है जो मुफ्त में सभी प्रीमियम वीडियो एडिटिंग सेवाएँ पेश करता है। इस ऐप में 300़ प्रीमियम इफेक्ट्स और फिल्टर्स शामिल किए है, और इसकी सहायता से क्रिएटर्स 60 FPS HD वीडियोज बिना किसी वाटरमार्क के एक्सपोर्ट कर सकते है। मोंटाजप्रो पूरे विश्व में गूगल प्ले पर उपलब्ध है और इसे 500,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
मोंटाजप्रो एप को उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर एडवांस्ड क्रिएटर्स और इसी के साथ एडिटर्स सभी को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है।
मुफ्त में उपलब्ध यह ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग ऐप श्रेष्ठतम फीचर्स प्रदान करता है। जिसमें कि नए क्रिएटर्स के लिए आसान यूजर इक्स्पीरीअन्स (UX) और यूजर इंटरफेस (UI) है और इसी के साथ कुशल अनुभवी क्रिएटर्स के लिए एडवांस्ड फीचर्स और इफेक्ट्स भी शामिल हैं। इन्स्टॉल करने में आसान इस एप्लिकेशन में बहुत से अनोखे फीचर्स उपलब्ध है, जैसे कि PiP (Picture-in-Picture) जिसके उसेर्स अपने एक विडियो क्लिप के एक सेक्शन में दूसरे वीडियो को एम्बीड (embed) कर सकते है। और इसी के साथ एक वीडियो के ओरिजिनल रिजॉल्यूशन में बिना किसी बदलाव के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड भी कर सकते हैं।
सिर्फइतना ही नहीं, उपयोगकर्ता मौजूदा इमेज फाइल में से आकार(शैप), कोण(ऐंगल), और अपारदर्शिता (ओपेसिटी) को नियंत्रित करते हुए अपने खुद के वाटरमार्क बना सकते हैं या फिर बिना किसी वाटरमार्क के वीडियो को एक्सपोर्ट या डाउनलोड भी कर सकते हैं। वीडियो को एक्सपोर्ट करते समय उपयोगकर्ता वांछित आस्पेक्ट रेशियो ((Aspect Ratio) चुन सकते हैं। ऐप में मौजूदा म्यूजिक लाइब्रेरी में वॉल्यूम कंट्रोल सेटिंग के साथ सभी प्रकार के मूड और मौकों के मुताबिक ट्रेंडिंग साउंड इफेक्ट दिए गए हैं। ऐप को इस तरह तैयार किया गया है, कि इससे क्रिएटर्स और एडिटर्स की ट्रिमिंग, फिल्टर्स, टेक्स्ट जोड़ना, धुंधला करना, डूडलिंग, स्पीड कंट्रोल, ब्यूटी कंट्रोल, स्टिकरस इत्यादि जैसी छोटी-से-छोटी जरुरतें आसानी से पूरी की जा सके। उच्च- गुणवत्ता और विशेष फीचर्स के साथ-साथ मोंटाजप्रो उसकी असेट लाइब्रेरी जैसे कि, फिल्टर्स, इफेक्ट्स, नई टेक्स्ट स्टाइल का विस्तार और मौजूदा म्यूजिक लाइब्रेरी को अपडेट भी कर रहा है।
लॉन्च पर अनीश खंडेलवाल, सह-संस्थापक एवं सीटीओ, मित्रों टीवी ने कहा कि, “एक उपभोक्ता उत्पादित कंटेंट (यूजीसी) प्लैटफॉर्म के तौर पर हमारा लक्ष्य उन्नत टेक्नोलॉजी और माँग के मुताबिक जरुरतों के साथ चलना है। हमारा संपूर्ण ध्यान क्रिएटरों के परितंत्र निर्माण पर केंद्रित होने के साथ, हमारी सभी कोशिशें क्रिएटर समुदाय के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने की दिशा में रही हैं और आगे भी इसी तरह जारी रहेंगी। वीडियों एडिटिंग के लिए अनेक ऐप्स उपलब्ध हैं, लेकिन जब एक क्रिएटर या एडिटर कोई वीडियो एडिट करता है तो उसे कई फीचर्स के लिए भुगतान करना पड़ता है। इस पर हमारा मानना है कि एक क्रिएटर को उसकी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए अनोखे अवसर दिए जाने चाहिए। इसलिए मोंटाजप्रो के सभी फीचर्स मुफ्त में दिए जाते हैं और यह एक ऐसा साधन है जहाँ एक ही स्थान पर सभी प्रकार की वीडियो एडिटिंग आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। मोंटाजप्रो के साथ, हमारा लक्ष्य आज की उपयोगकर्ताओं की लगातार बढ़ रही जरुरतों को पूरा करने के लिए एडिटिंग टूल्स को विशेष रुप से तैयार और आसान बना कर वैश्विक बजार को सेवाएँ प्रदान करना है।”
लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए रुमीत आनंद, वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्ट, मित्रों टीवी ने कहा कि, “वीडियो कंटेंट की बढती माँग ने कंटेंट क्रिएटर्स को सबसे पहले मोबाइल का उपयोग करने पर मजबूर कर दिया है, और इस तेजी से विकसित हो रहे ईकोसिस्टम में मोंटाजप्रो के साथ हम एक मजबूत सक्षमकर्ता बनने का अवसर देख रहे हैं। शुरुआत से ही, हमारा लक्ष्य रहा है मुश्किल एडिटिंग तकनीक को एक ऐसे आसान और उपयोग किए जाने वाले फीचर्स में परिवर्तित करना जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सके। इस प्रकार मोंटाजप्रो को, शुरुआती से लेकर एडवांस्ड क्रिएटर्स और संपूर्ण क्रिएटर ईकोसिस्टम के लिए सेवा उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था। वीडियो एडिटर वैश्विक मानकों के बराबर है और आसानी से साझा करने के लिए कस्टम एक्सपोर्ट सेटिंग और इसके साथ ही वाटरमार्क को अनुकूलित करने या पूरी तरह हटाने का विकल्प देता है।”
डिजिटल बदलाव ने पिछले एक साल में सभी प्रकार के उद्योगों को आगे ले जाने का काम जारी रखा है। लिंक्डइन के लैटस्ट ‘जॉब्स ऑन द राइज’ सूची में कंटेंट क्रिएशन युवा क्रिएटर्स के बीच सबसे लोकप्रिय करियर के रुप में बढ़ रहा है क्योंकि स्थानीय और रेलवेन्ट कंटेंट की माँग में वृद्धि हो रही है। कंटेंट के उपभोग में बढ़ोतरी के चलते, अपने बेहतरीन और आधुनिक तकनीकी फीचर्स के साथ मित्रों टीवी के निर्माताओं की ओर से तैयार मोंटाजप्रो संपूर्ण एडिटिंग प्रक्रिया को सक्षम और सरल करने में सहायता करेगा, जिसका लाभ सम्पूर्ण क्रिएटर समुदाय को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *