व्यापार

बायजूस यंग जीनियस – उमर छोटी काम बड़े के दूसरे संस्करण की घोषणा की गई

दिल्ली। न्यूज18 नेटवर्क का अभियान, बायजूज यंग जीनियस शैक्षणिक, कला, विज्ञान, खेल, संगीत एवं अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में अद्भुत प्रतिभा वाले विलक्षण बच्चों की उपलब्धियों व प्रेरणाप्रद सफर को सम्मानित कर रह है। जनवरी और मार्च, 2021 के बीच प्रसारित हुए अपने पहले सफल संस्करण को दर्शकों एवं प्रतिभागियों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद आज न्यूज18 नेटवर्क ने बायजूज यंग जीनियस के दूसरे संस्करण की घोषणा इसे और ज्यादा बड़ा व बेहतर बनाने के साथ की। जो बच्चे इस शो में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं, वो https://www.news18.com/younggenius/ पर रजिस्टर करा सकते हैं या फिर बायजूज ऐप डाउनलोड कर बायजूज के यंग जीनियस सेक्शन में रजिस्टर करा सकते हैं।
नेटवर्क18 के वरिष्ठ एडिटर एवं एंकर, आनंद नरसिम्हन की मेजबानी में आयोजित इस शो की सकारात्मक व उत्साहवर्धक कहानी पूरे परिवार को खासकर इस चुनौतीपूर्ण समय में टीवी देखने का उत्तम अनुभव प्रदान करेगी। इस शो में 11 एपिसोड होंगे, जिनमें प्रदर्शन कला, एकेडेमिक्स, टेक्नॉलॉजी एवं खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 6 से 15 साल तक के लगभग 20 यंग जीनियस को सम्मानित किया जाएगा। हर एपिसोड टीवी देखने का आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा क्योंकि यंग जीनियस के साथ शो में भारत की लोकप्रिय हस्तियां भी देखने को मिलेंगी, जो न केवल इन विलक्षण बच्चों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की कहानियां सुनेंगी, बल्कि सफलता के अपने सफर के बारे में भी बताएंगी। पिछले संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों की सर्वाधिक प्रतिष्ठित लोग जैसे वीरेंद्र सहवाग, पी वी सिंधू, मोहनलाल, सोनू सूद, सोनम वांग्चुक, राजकुमार राव, शंकर महादेवन और लिएंडर पेस आदि इसमें देखने को मिले थे।
न्यूज 18 नेटवर्क के सीईओ, हिंदी न्यूज, करन अभिषेक सिंह ने कहा, ‘‘बायजूस यंग जीनियस की सफलता भारतीय टेलीविजन पर प्रेरणाप्रद एवं मनोरंजक कहानियों तथा ताजगी भरे शो फॉर्मेट की लोकप्रियता प्रदर्शित करती है। इसके पहले संस्करण को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर 98.4 प्रतिशत सकारात्मक भावना के साथ बड़ी संख्या में दर्शक मिले और देश में दर्शकों ने हर सप्ताह नए एपिसोड्स की स्थिर मांग की। इस बेहतरीन प्रतिक्रिया के कारण हमने बायजूज यंग जीनियस के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसमें विलक्षण बच्चों की कहानियों की बेहतरीन श्रृंखला है।’’
बायजूस के मार्केटिंग हेड, अतीत मेहता ने कहा, ‘‘बायजूस यंग जीनियस के सीजन 1 ने देश में असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित कर उन्हें सम्मानित किया। हम भारत के यंग जीनियस दिखाने के लिए सीजन 2 के साथ वापस आ गए हैं। हमारे देश में अपार प्रतिभा है और इस तरह के प्लेटफॉर्म्स का उद्देश्य इन छिपे हुए रत्नों को सम्मानित करना पहचान दिलाना है। शिक्षा, कला, विज्ञान, खेल, संगीत एवं अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले विलक्षण बच्चों को प्रोत्साहित करके हम उनके सपनों को पंख दे सकेंगे। हम लाखों बच्चों को अपनी महत्वाकांक्षा की दिशा में बढ़ने और अपनी अपेक्षाएं ऊँची रखने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
यह शो जनवरी, 2022 से 18 नेटवर्क चैनल्स पर प्रसारित होगा, जिनमें न्यूज18 इंडिया, सीएनएन-न्यूज18, हिस्ट्री टीवी18, हिस्ट्री टीवी18 एचडी, न्यूज18 राजस्थान, न्यूज18 बिहारध्झारखंड, न्यूज18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़, न्यूज18 उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड, न्यूज18 बंग्ला, न्यूज18 लोकमत, न्यूज18 उर्दू, न्यूज18 कन्नड़, न्यूज18 गुजराती, न्यूज18 उड़िया, न्यूज18/पंजाब/हरियाणा/हिमाचल, न्यूज18 केरला, न्यूज18 तमिलनाडु और न्यूज18 असम/नॉर्थ ईस्ट हैं, जो भारत में विभिन्न ग्राहक वर्गों को सेवाएं देते हैं।
प्रवेश की प्रक्रिया – जो लोग अपने प्रोफाइल जमा कराना चाहते हैं, उन्हें https://www.news18.com/younggenius/ पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा कराने के बाद एक विस्तृत फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म में बच्चे की पृष्ठभूमि, उपलब्धियों आदि का विवरण भरना होगा। इन प्रविष्टियों को बहुचरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। फॉर्म बायजूस ऐप डाउनलोड करके और बायजूस यंग जीनियस सेक्शन में जाकर भी जमा किए जा सकते हैं।
BYJUSYoungGenius2 के साथ बायजूज यंग जीनियस सीजन 2 को सोशल मीडिया पर फौलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *