व्यापार

स्मार्ट सिटी समाधानों के ट्रायल के लिए वी ने 5G पर लार्सन और टुब्रो के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली। अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड तथा इंजीनियरिंग एवं निर्माण के क्षेत्र में जाने-माने कारोबार सदन के स्मार्ट वल्र्ड एवं कम्युनिकेशन बिजनेस लार्सन एण्ड टुब्रो ने सरकार द्वारा आवंटित 5G स्पैक्ट्रम पर मौजूदा 5G ट्रायल के तहत 5G आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों के विश्लेषण के लिए पायलट परियोजना हेतु एक दूसरे के साथ साझेदारी की है।
दोनों कंपनियां आईओटी, वीडियो एआई टेक्नोलाॅजी पर निर्मित 5G यूज केस की जांच एवं सत्यापन करेंगी, पुणे में संचालित इस पायटल परियोजना के तहत लार्सन एण्ड टुब्रो के स्मार्ट सिटी प्लेटफाॅर्म- फ्यूजन का उपयोग कर शहरीकरण की चुनौतियों को हल करने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
ट्रायल एवं साझेदारी पर बात करते हुए अभिजीत किशोर, चीफ एंटरप्राइज बिजनेस आॅफिसर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘दूरंचार समाधान स्मार्ट एवं स्थायी शहरों की रीढ़ हैं। 5G तकनीक के आगमन से शहरी विकास की सभी चुनौतियों को हल करने की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुए हैं, यह तकनीक भविष्य में स्मार्ट सिटीज के स्थायी निर्माण के लिए हर आधुनिक सहयोग प्रदान करेगी। 5G आधारित स्मार्ट सिटी समाधानों की जांच के लिए लार्सन एण्ड टुब्रो के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम आपसी क्षमता का उपयोग कर ऐसे समाधान विकसित करेंगे जो आने वाले समय में शहरों को नया आकार दे सकें।’’
‘‘तेजी से विकसित होती दुनिया में, स्मार्ट एवं इंटेलीजेन्ट समाधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लार्सन एण्ड टुब्रो समाज को लाभान्वित करने के लिए आईओटी एवं दूरसंचार के क्षेत्रों में आधुनिक तकनीकी इनोवेशन अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे पास देश भर के शहरों को स्मार्ट समाधान उपलब्ध कराने तथा विभिन्न उद्योगों के लिए कस्टमाइज्ड आईओटी- उन्मुख 5G समाधान उपलब्ध कराने का व्यापक अनुभव है। हमें खुशी है कि अपने इस अनुभव और विशेषज्ञता के साथ काम करने के लिए हमें वीआईएल के साथ जुड़ने का मौका मिला है।’’ श्री जे डी पाटिल, होल टाईम डायरेक्टर एवं सीनियर एक्जक्टिव वाईस प्रेजीडेन्ट (डीफेन्स एण्ड स्मार्ट टेक्नोलाॅजीज, एल एण्ड टी ने कहा। ‘‘यह एल एण्ड टी के कनेक्टेड पोर्टफोलियो की विशेष पहल है जिसके तहत 5G क्षमताओं का उपयोग कर डिजिटल एवं कनेक्टेड डोमेन में वैल्यू एडेड एवं अनुकरणीय दृष्टिकोण उपलब्ध कराए जाएंगे। ये सेवाएं हेल्थकेयर के क्षेत्र में भी उपलब्ध कराई जाएंगी जहां समय पर संचार के द्वारा स्वास्थ्य सेवा पेशेवर क्रिटिकल मरीजों की जान बचा सकते हैं।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
वी तथा लार्सन एण्ड टुब्रो के बीच यह साझेदारी 5G आधारित यूज केसेज का ट्रायल करेगी, जो 5G सेवाओं को कवर करते हैं जैसेे मोबाइल ब्राॅडबैण्ड (eMBB)] अल्ट्रा रिलाएबल लो लेटेन्सी कम्युनिकेशन्स (uRLLC)  और मल्टी-एक्सेस ऐज कम्प्युटिंग (MEC) । इससे 5G में स्मार्ट सिटी ऐप्लीकेशन्स के परफोर्मेन्स तथा बिजनेस माॅडल्स के विश्लेषण में मदद मिलेगी, 5G आधारित स्मार्ट एवं सुरक्षित सिटी एप्लीकेशन्स को आसानी से लागू किया जा सकेगा तथा ट्रायल के परिणामों के प्रेक्षण एवं विश्लेषण के लिए डेटा एनालिटिक्स टूल्स का उपयोग करने में भी आसानी होगी।
वी बिजनेस अपने आधुनिक आईओटी, मोबिलिटी, फिक्स्ड लाईन डेटा, बिजनेस कम्युनिकेशन और क्लाउड समाधानों के लिए मुख्य सेवा प्रदाता होगा।
वी पुणे सिटी में क्लाउड कोर के आधुनिक कैप्टिव नेटवर्क, नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट एवं रेडियो एक्सेस नेटवर्क में 5G ट्रायल कर रहा है। जांच के शुरूआती परिणामों में वी ने mm वेव स्पैक्ट्रम बैण्ड पर बहुत लो लेटेन्सी के साथ 3.7 Gbps की अतिरिक्त अधिकतम स्पीड हासिल की है। नाॅन-स्टैण्डअलोन नेटवर्क आर्कीटेक्चर में आधुनिक उपकरणों और एनआर रेडियो के उपयोग द्वारा यह स्पीड हासिल की गई है।
वी को दूरसंचंार विभाग द्वारा अपने 5G नेटवर्क ट्रायल और यूज केसेज के लिए  mm वेव बैण्ड में 26 GHz और 3-5 GHz स्पैक्ट्रम आवंटित किया गया है। वी ने अपने ओईएम पार्टनर्सके साथ 3.5 Ghz बैण्ड 5G ट्रायल नेटवर्क में तक की अधिकतमक डाउनलोड स्पीड भी हासिल की है।
5G नेटवर्क की हाई स्पीड और लो लेटेन्सी निगरानी को बेहतर बनाती है, 5G स्मार्टसिटीज एवं स्मार्ट फैक्टरियों के विकास के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग /ब्राॅडकास्ट की क्षमता बढ़ाती है। स्मार्ट सिटी और उद्योग 4.0 5G डिप्लाॅयमेन्ट को बढ़ावा देकर डिजिटल भारत के नए दौर की शुरूआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *