व्यापार

‘वाओ स्किन साइंस’ ने देश भर के कई स्टोर्स और दुकानों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाई

दिल्ली। 2013 में वाओ स्किन साइंस और वाओ लाइफ साइंस ने कंपनी के कई ब्यूटी और वेलनेस प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन लॉन्च किया था। ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक तेजी से पहुंचने और लोगों में जागरूकता जगाने के लिए ब्रैंड ने “डिजिटल फर्स्ट” की रणनीति अपनाई। यह स्टार्टअप केवल थोड़ी सी पूंजी और सीमित संसाधनों से शुरू किया गया था। इस नाते डेडलाइन का पालन करने और ठीक समय पर प्रॉडक्ट की डिलिवरी के साथ डिजिटल फर्स्ट की रणनीति से वाओ स्किन साइंस और वाओ लाइफ साइंस को शानदार सफलता मिली है।
अब वाओ के प्रॉडक्ट्स मेनस्ट्रीम मार्केट में उपलब्ध है, जिनकी ऑनलाइन स्टोर्स की तुलना में फिजिकल रिटेल स्पेस में ज्यादा बड़ी हिस्सेदारी है। भारत के शहरों में दिखाए देने वाले होर्डिंग्स से लेकर पीवीआर सिनेमा में साझेदारी तक वाओ ने ऑफलाइन रिटेल स्पेस में ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के क्षेत्र में मार्केट लीडर के तौर पर उभरने के मजबूत संकेत दिए हैं।
ब्रैंड की ब्रैंड एंबेसेडर ने हाल ही में यह संकेत दिया, “कुदरत को अपनाइए, हानिकारक केमिकल्स से दूर रहिए।“
वाओ स्किन साइंस रेंज के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की रेंज की ब्रैंड एंबेसडेर भूमि पेडनेकर ने कहा, “मुंबई में अपने मनपंसद ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स वाओ स्किन केयर के होर्डिंग्स पर अपना नाम देखना वाकई काफी खुशी देने वाला एहसास है। मैं इन प्रॉडक्ट्स पर इसलिए भरोसा करती हूं क्योंकि यह कुदरती तत्वों से बने होते हैं और इसमें त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स बिल्कुल नहीं होते।“
वाओ स्किन साइंस के मार्केटिंग हेड मधुर आचार्य ने कहा, “कंपनी को अपने उपभोक्ताओं को असली कुदरती प्रॉडक्ट्स ऑफर करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमें गर्व है कि हमारे प्रॉडक्ट्स किसी तरह के सिंथेटिक, जैसे सिलिकॉन, मिनरल आयल, पैराबेंस, सल्फेट और बनावटी खुशबू को मिलाए बिना बनाए जाते हैं। यह प्रॉडक्ट्स त्वचा और बालों के लिए कोमल और मुलायम रहते हैं। वाओ स्किन साइंस ब्रैंड है, जो प्राचीन ब्यूटी और वेलनेस रेसिपी से प्रेरित होकर उपभोक्ताओं को कुदरती प्रॉडक्ट्स ऑफर करता है। हमारे अंदर हमेशा से कंस्यूमर्स की जरूरत के अनुसार प्रॉडक्ट्स बनाने का जुनून रहा है और हम कुदरत की मदद से हमेशा इसी तरह के प्रॉडक्ट्स बनाते रहेंगे।“
वाओ स्किन साइंस रेंज के हेल्थ केयर प्रॉडक्ट्स की ब्रैंड एंबेसेडर दिशा पाटनी ने भी कंपनी की फिजिकल रिटेल मार्केट में प्रवेश पर अपने उत्साह को साझा किया। दिशा पाटनी ने कहा, “वाओ स्किन साइंस से मेरी साझेदारी वाकई काफी शानदार रही है। कंपनी की प्रॉडक्ट रेंज में कई हैरान कर देने वाले प्रॉडक्ट्स हैं, जो पूरी तरह कुदरती हैं। मैं इन सभी प्रॉडक्ट्स से खुद को जोड़ कर देखती हूं।“
वाओ स्किन केयर के प्रॉडक्ट्स ने 8 सालों में यूजर्स के बीच काफी प्रतिष्ठा अर्जित की है। अब कंपनी के पास वफादार उपभोक्ताओं की बहुत बड़ी तादाद है, जो बार-बार कंपनी के प्रॉडक्ट्स खरीदने के लिए लौटकर आते हैं क्योंकि उन्हें इन प्रॉडक्ट्स के प्रयोग से अपनी स्किन और बालों पर इसके बेहतर रिजल्ट दिखाई दिए हैं। इसके अलावा उपभोक्ताओं के जबर्दस्त समर्थन से कंस्यूमर-ब्रैंड संबंधों को मजबूत बनाने में भी मदद मिली है। ब्रैंड के कुछ कंस्यूमर्स से हमने बातचीत की।
29 साल के मधुर भाटिया पेशे से पायलट हैं। उन्होंने वाओ प्रॉडक्ट्स की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह उन कुछ ब्रैंड्स में से एक है, जो उपभोक्ताओं के साथ किए गए अपने वायदे की कसौटी पर खरा उतरा है। भाटिया ने कहा, “मैं पिछले कई सालों से एप्पल साइडर विनेगर फेश वॉश का इस्तेमाल कर रहा हूं। मुझे बिना किसी हानिकारक केमिकल्स के प्रयोग से अपनी त्वचा की देखभाल करना पसंद है। यह फेस वॉश मेरे लिए परफेक्ट है क्योंकि यह मेरी त्वचा की चमक और नेचुरल टोन को प्रभावित किए बिना धूल मिट्टी और मृत कोशिकाओं को मेरे चेहरे से हटाता है।“
33 वर्ष की उपासना कक्कड़ वाओ का ओनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल नियमित रूप से प्रयोग करती हैं। उपासना के अनुसार जब से उन्होंने वाओ के इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू किया, तब से बाल गिरने और टूटने की उनकी सारी समस्याएं खत्म हो गई हैं। डॉ. उपासना ने कहा, “मैं अब खुश और संतुष्ट हूं। सारा क्रेडिट वाओ ऑयल को जाता है। अब मेरे बाल घने होने लगे हैं। बालों के गिरने और टूटने में भी काफी कमी आई है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *