व्यापार

टाटा स्काय दर्शन पर घर बैठे देखें 12 प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ स्थलों का लाईव टेलीकास्ट

दिल्ली। इस वैश्विक महामारी के दौर में, जब सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य हो चुकी है, टाटा स्काय भक्तों और भगवान के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रयासरत है। भारत का अग्रणी कंटेंट वितरण एवं, पे टीवी प्लेटफाॅर्म भक्तों को ऑनलाईन दर्शन पाने में मदद कर रहा है और टाटा स्काय दर्शन के माध्यम से उन्हें लाईव आरतियों में शामिल होने का अवसर दे रहा है। टाटा कम्युनिकेशन्स साल के हर दिन चौबीसों घण्टे भारत के 12 प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों से हाई क्वालिटी की लाईव वीडियो एवं ऑडियो सर्विस पेश करता है।
जहां एक ओरदेष धीरे-धीरे अनलाॅक की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक स्थल भी सख्त निर्देषों के साथ खुलने लगे हैं। इन धार्मिक स्थलों पर गर्भवती महिलाओं, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं 10 साल से कम उम्र के बच्चों के जाने पर मनाही है, साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकता।
इस मुश्किल समय में टाटा स्काय दर्शन प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों जैसे शिरडी साईं बाबा, काशी विश्वनाथ मंदिर, तख्त श्री पटना साहिब और फतेहपुर सीकरी दरगाह से 24/7 निःशुल्क लाईव दर्शन की सेवाएं लेकर आए हैं। इतना ही नहीं, सब्सक्राइबर अन्य लोकप्रिय मंदिरों जैसे सिद्धि विनायक (मुंबई), इस्काॅन (जुहू और वृन्दावन), श्री गोविंद देव जी, पंधारपुर मंदिर, श्री नैना देवी मंदिर और दो ज्योर्तिलिंग धाम (सोमनाथ एवं महाकालेश्वर मंदिर) से लाईव आरती में भी हिस्सा ले सकते हैं।
टाटा स्काय सब्सक्राइबर घर बैठे टाटा स्काय दर्शन पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देशभर के इन 12 मंदिरों के लाईव दर्शन का सौभाग्य पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *