शिक्षा

मानसरोवर पार्क नंबर दो विद्यालय में मना वार्षिकोत्सव

नई दिल्ली। शिक्षित राष्ट्र समर्थ राष्ट्र थीम को लेकर राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर 2 मानसरोवर पार्क में दिनांक 30 व 31 दिसंबर को वार्षिकोत्सव मनाया गया विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न क्लबों द्वारा निर्मित पोस्टर प्रदर्शनी व विज्ञान मॉडल बनाकर भी प्रदर्शित किए। मंच पर दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु शुरू किए गए सभी कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय एमएलए सरिता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने विज्ञान एवं पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना से किया गया। विद्यालय के बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के संदेश दिए। स्वच्छ भारत अभियान की लघु नाटिका आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय के छात्र पीयूष व अन्य साथियों ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया अन्य कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति, शिक्षाप्रद लघु नाटिका एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि सरिता सिंह(एमएलए रोहताश नगर) रविंद्र सिंह ठाकुर (एसएमसी वाइस चेयरमैन) अनिल तेवतिया (प्रिंसिपल डाइट) आरके तोमर (एच ओ एस ईस्ट ऑफ लोनी रोड) एसपी सिंह (एच ओ एस मानसरोवर पार्क नंबर 1) योगेश कौशिक (पत्रकार) सुनीता राव (एच ओ एस मानसरोवर पार्क नंबर 2) एवं एसएमसी के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर हैप्पीनैस, ई एम सी, खेलकूद, एनएसएस, स्काउट, इको क्लब, मेंटल मैथ्स व अन्य शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सरिता सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों को अपने विषय में 100 फीसदी परिणाम देने पर उन्हें प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है उन्होंने छात्रों को आगामी परीक्षा मे 100 फीसदी रिजल्ट लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। एच ओ एस संजीव कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी अध्यापक बच्चों की सभी शैक्षिक परेशानियों को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वाइस प्रिंसिपल मुकेश बाबू ने विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों की जानकारी अतिथियों को दी। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गुप्ता व संजय स्वामी ने बड़े ही प्रभावी ढंग से किया अनुशासन की बागडोर एनएसएस व स्काउट के छात्रों ने संभाल रखी थी ।विद्यालय के टीडीसी एनपी राणा का सहयोग भी सराहनीय रहा। अंत में एच ओ एस संजीव कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य लोगों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *