शिक्षा

मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी ने ‘इंटरनेशनल एक्सीलेंस स्काॅलरशिप’ की घोषणा की

नई दिल्ली। मिडवेस्ट युनाइटेड स्टेट्स की पुरानी और प्रतिष्ठित मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी ने यूजी और पीजी प्रोग्रामों के विद्यार्थियों के लिए ‘इंटरनेशनल एक्सीलेंस स्काॅलरशिप’ की घोषणा की है। उत्कृष्ट शैक्षिक कौशल और सीखने के उत्कृष्ट अनुशासन वाले विद्यार्थी मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी में अपनी पढ़ाई की पूरी अवधि के लिए ये स्काॅलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। ‘इंटरनेशनल एक्सीलेंस स्काॅलरशिप’ से अमेरिका में पढ़ने के दौरान विद्यार्थियों का आर्थिक तनाव कम होगा। इस बारे में इंटरनेशनल प्रोग्राम के एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट श्री ब्रैड बोडनहुसन ने बताया, ‘‘सैट परीक्षा में 1160 या अधिक स्कोर वाले यूजी के विद्याथिर्यों को 7500 डालर का स्काॅलरशिप दिया जाएगा। हालांकि 1230 या अधिक सैट स्कोर करने वालों को प्रतिस्पर्धा के आधार पर 10,000 डालर के स्काॅलरशिप दिए जा सकते हैं।
कृपया ध्यान रखें कि 10 हजार डाॅलर के स्काॅलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2019 है।’’ ग्रैजुएशन में 3.25 सीजीपीए स्कोर करने वाले पीजी के विद्यार्थियों को 2500 डालर का स्काॅलरशिप दिया जाएगा।

यूजी स्काॅलरशिप के लिए आवश्यक योग्यता :

  • 1160 या अधिक सैट स्कोर (या एसीटी 24) करने वाला कोई विद्यार्थी इंटरनेशनल एक्सीलेंस के लिए आवेदन योग्य है।
  • शैक्षिक रिकाॅर्ड अच्छा हो’
    ’विद्यार्थियों के लिए हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के 24 महीनों के अंदर मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी में नामांकन कराना आवश्यक होगा। साथ ही, स्काॅलरशिप के लिए यह आवश्यक होगा कि नामांकन के पहले सेमेस्टर से पहले परीक्षा स्कोर संबंधी योग्यता हासिल हो।

पीजी स्काॅलरशिप के लिए आवश्यक योग्यता :

  • ग्रैजुएशन में 3.25 से अधिक सीजीपीए वाला कोई विद्यार्थी योग्य होगा।
  • शैक्षिक रिकाॅर्ड अच्छा हो
  • योग्यता प्राप्त आवेदकों को अपने-आप स्काॅलरशिप दे दिया जाएगा।
    मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी में पढ़ने के लाभ बताते हुए श्री ब्रैड बोडनहुसन ने कहा, ‘‘मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी अपने विद्यार्थियों को अन्य अमेरिकी संस्थानों से बेहतर मूल्य देती है। मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी के शिक्षक प्रायोगिक और शैक्षिक ज्ञान दोनों के तालमेल से विद्यार्थियों को सीखने का अनोखा अनुभव देते हैं। मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी के शिक्षा और अन्य शुल्क अन्य सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों के राज्य और राष्ट्र स्तर पर औसत शुल्कांे से कम हैं।’’

भारतीय विद्यार्थियों के लिए विशेष लाभदायक :

  • मिजूरी स्टेट युनिवर्सीटी का मिडवेस्ट के सर्वश्रेष्ठ पब्लिक स्कूलों में 32वां स्थान – यूएस न्यूज एण्ड वर्ल्ड रिपोर्ट ने की रैंकिंग (https://www.usnews.com/best-colleges/rankings.)
  • इस पाठ्यक्रम में भारतीय विद्यार्थियों का वैश्विक दृष्टिकोण विकसित होता है और वे संवाद उद्योग के विभिन्न परिदृश्यों में बखूबी काम कर पाते हैं। विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और रोजगार के साथ सीखने के अवसर ताकि वे जाॅब के लिए जरूरी कौशल सीखते हुए समुदाय में भी अपनी भागीदारी बढ़ाएं।
  • कैम्पस के अंदर और बाहर भी आवास की सभी सुविधाएं हैं जिसका भारतीय विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *