मनोरंजन

कालिदास के शकुंतला नाटक ने मेरे किरदार निर्माण में मेरी सहायता की : सुनील पलवाल

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अनिरुद्ध पाठक के भव्य ऐतिहासिक शो ‘पृथ्वी वल्लभ’ ने अपने अनोखे कथानक से स्क्रीन पर दर्शकों को मोहित कर दिया है। न केवल रचानाकार बल्कि एक्टर्स भी बिल्कुल सही तरीके से इसकी सामग्री को प्रस्तुत कर रहे हैं और इस शो की भव्य दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं सुनील पलवाल जो शो में सिंधु की भूमिका निभाते हैं। आने वाले एपिसोड में, दर्शक सिंधु (सुनील पलवाल) को देखेंगे, जो शराबी है और जिसके लिए उन्हें शराब की बदबू छोड़ने और डायलॉग बोलने की जरूरत थी। इस एक्टर ने अब तक की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है जिसके लिए उन्हें सेट पर साथी एक्टर्स और निर्देशक से भी तारीफ मिली।
सिंधु की भूमिका निभाने वाले सुनील पलवाल कहते हैं, ‘सिंधु का मेरा किरदार व्यावहारिक तौर पर पूरे दिन शराब में ही डूबा रहता है। मुझे अपने दृश्यों में एक शराबी की तरह बर्ताव करना है इसलिए, इस दृश्य के दौरान और पहले, मैं इस किरदार को आत्मसात करने के लिए इसी में रहा करता था। मैंने शराब के विकल्प के तौर पर लगभग 8-9 बोतल सेब का जूस पी लिया था और फिर रेस्ट रूम में भी काफी समय बिताना पड़ा था, क्योंकि यह दृश्य काफी लंबा था। सेट पर मेरे निर्देशक और सोनारिका भदौड़िया सहित अन्य सदस्यों ने मेरे पास आकर कहा कि मैं थोड़ा भी कम या ज्यादा नहीं किया, यह बिल्कुल उचित था। इस तरह की तारीफें मुझे काफी अच्छी लगी। यह बेहतरीन अनुभव था और मैं खुश हूं कि मैंने अच्छा किया।’ इस किरदार के बारे में बात करते हुएए उन्होंने कहाए श्ज्यादातर समय मैं अपने किरदार में डूबे हुए या काफी संगीत सुनते हुए बिताता हूं। इस शो के लिए शूटिंग शुरू करने से पहलेए मैंने अपने किरदार के बारे में रिसर्च की और जब आप 10वी सदी के राजकुमार की भूमिका निभाते हैंए तो यह जरूरी हो जाता है कि आप उस काल को ठीक तरह से निभाएं। सही भाषा शैली पाने के लिएए मैं कालिदास द्वारा रचित शकुंतला नाटक पढ़ता हूंए जिससे मेरी डायलॉग डिलिवरी बेहतर हुई। साथ हीए मुकेश छाबरा ने इससे पहले मुझे शपूरजी पलोनजी के क्लासिक नाटक मुगलकृएकृआजम के लिए कास्ट किया था और फिर पृथ्वी वल्लभ के लिए। इस नाटक का हिस्सा होने की वजह से भी इस शो में यह बड़ा किरदार पाने का मौका मुझे मिला।श्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *