मनोरंजन

फिल्म समीक्षा

फिल्म का नाम : अय्यारी
निर्माता : शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गाडा, अक्षय जयंतीलाल गाडा, मोशन पिक्चर्स केपिटल
निर्देशक : नीरज पांडे
संगीत : रोचक कोहली, अंकित तिवारी
फिल्म के कलाकार : सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, पूजा चोपड़ा, रकुल प्रीत, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, विक्रम गोखले, कुमुद मिश्रा
रेटिंग : 2/5
फिल्म ‘ए वेडनेस डे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, और ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी उम्दा फिल्में देने वाले नीरज पांडे ने फिल्म अय्यारी को निर्देशित किया है। इस बार उन्होंने सेना में हो रहे भ्रष्टाचार को फिल्म का विषय बनाकर दर्षकों के सामने थ्रिलर फिल्म पेष की है। कहानी का विशय तो अच्छा चुना गया था, लेकिन कहानी में उतना दम नहीं है क्योंकि फिल्म का आखिरी भाग समझ से परे नज़र आता है यानि कन्फ्यूज करता है। फिल्म की कहानी काफी लम्बी है जो इसे कमज़ोर बनाती है।
फिल्म की कहानी
अय्यारी फिल्म की कहानी की बात करें तो कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेई) और मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की नोकझोंक से कहानी की षुरूआत होती है। यह दोनों भारतीय आर्मी के लिए काम करते हैं लेकिन कुछ ऐसे किस्से होते हैं जिनकी वजह से जय अचानक से दिल्ली से गायब होने की फिराक में लग जाता है, वहीं दूसरी तरफ अभय जोकि जय का गुरु है वह स्तब्ध रह जाता है कि आखिरकार जय, भारतीय सेना को धोखा क्यों दे रहा है? कहानी में फ्लैषबैक में सिद्धार्थ और रकुल की लव स्टोरी दिखाई गई है। कहानी दिल्ली से कश्मीर, लंदन होती हुई वापस दिल्ली पर खत्म होती है, कुछ अहम मुद्दों जैसे आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले से कहानी को जोड़कर ध्यान खींचने की कोशिश की गई है। फिल्म में आगे और क्या-क्या होता है यह जानने और समझने के लिए आपको फिल्म एकबार देखनी ही पड़ेगी।
क्यों देखें
हमेषा की तरह ही इस फिल्म में भी मनोज वाजपेयी ने बेहतरीन एक्टिंग की है जिसे नकारा नहीं जा सकता। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अच्छी एक्टिंग की है। एक बार इस फिल्म को आप ज़रूर देख सकते हैं।

-निशा जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *