मनोरंजन

अमेजन प्राईम वीडियो ने आज अत्यन्त अपेक्षित मल्यालम काॅमेडी ड्रामा हलाल लव स्टोरी के टीजर को जारी किया

मुम्बई। अमेजन प्राईम वीडियो ने बेसब्री से प्रतीक्षित मल्यालम फिल्म हलाल लव स्टोरी के टीजर को आज जारी किया। इस फिल्म में इन्द्रजीत सुकुमारन, जोजु जोर्ज, ग्रेस एंटनी एवं पार्वती तिरूवोत्तु प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 30 सेकेंड का टीजर विडियो एक रूढ़िवादी परिवार से अविवाहित युवक, तौफीक के जीवन को दर्शाता है जो फिल्म निर्माण का अत्यन्त शौकीन है। यह उच्च काॅमेडी पारिवारिक ड्रामा इस अविवाहित युवक में बारे में विशद जानकारी देता है जो फिल्म निर्माण में अपना हाथ आजमाना चाहता है परन्तु अपने सपनों में विराम अनुभव करता है। उसे एक शुरूआत मिलती है जब वह रहीम व शरीफ से मिलता है जो उसे ‘हलाल’ फिल्म बनाने का सुझाव देते हैं। अब इसका सही मतलब क्या है? क्या हम आपके लिए इस सरप्राइज को खत्म करना चाहेंगेें?
भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों में प्राइम सदस्य मल्यालम ड्रामा हलाल लव स्टोरी को अमेजन प्राइम विड़ियो पर 15 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम कर सकते हैं। जकारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित, आशिक अबु, हर्षद अली एवं जेसना आशिम द्वारा निर्मित हलाल लव स्टोरी एक हल्की-फुल्की फिल्म है जो आपके दिल को छू जाने का वादा करती है।

टीजर यहाँ देखें :

रूपरेखा : तौफिक, एक अविवाहित युवक है जो एक रूढ़िवादी परिवार से है और फिल्म निर्माण का अत्यन्त शौकीन है। वह केरला की लोकप्रिय इस्लामिक संस्थाओं में से किसी एक का सक्रिय सदस्य है एवं उसमें मुख्य भूमिका निभाता है और उन्होनें उसके सिनेमा के सपनों को एक विराम दिया हुआ है। उसे रहीम और शरीफ मिलते हैं जो उसे अपनी संस्था के सांस्कृतिक शाखा द्वारा पहल के रूप में एक फिल्म बनाने का सुझाव देते हैं। वे जल्दी किसी निर्देशक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सिराज से मिलते हैं, जो एक सहयोगी निर्देशक है। सभी क्रू सदस्यों के लिए सबसे बडा चुनौतीपूर्ण कार्य था फिल्म को ‘हलाल’ रखना। (हलाल – कुरान का एक शब्द है जिसका इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अर्थ है ‘‘वैध’’ या ‘‘करने की अनुमति’’)। चूंकि फिल्म निर्माण के प्रत्येक चरण में सभी सदस्य धार्मिक दिशा निर्देशों का पालन करते हैं, बडे पैमाने पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अपरंपरागत सिराज (फिल्म निर्देशक) अपने कार्य में आगे बढ़ने के लिये संघर्ष करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *