मनोरंजन

शीघ्र ही अमेजन प्राईम विड़ियो अमेजन मूल सिनेमा पुत्तम पुदु कालै लाॅन्च करेगा

मुम्बई। अमेजन प्राईम विड़ियो ने आज घोषणा की है कि ‘पुत्तम पुदु कालै’, पाँच तमिल लघु फिल्मों का संकलन है जिसे इस महामारी के दौरान फिल्माया गया है एवं जिसमें आशाओं एवं नई संभावनाओं पर आधारित कहानियाँ हैं।

  1. इल़मै इदो इदो सुधा कोन्गारा (सोरारै पोट्रू) द्वारा निर्देशित है जिसमें जयराम (उत्तम विलियन), कालिदास जयराम (पूमारम) एवं उर्वशी (सोरररै पोट्रू), कल्याणी प्रियदर्शन (हीरो) ने अभिनय किया है।
  2. अवरूम नानुम/ अवल़ुम नानुम, गौतम वासुदेव मेनन (येन्नै अरिन्दाल़) द्वारा निर्देशित है जिसमें एम.एस भास्कर (शिवाजी – द बाॅस) एवं ऋतु वर्मा (पेल्ली चैप्पुलू) ने अभिनय किया है।
  3. काॅफी, एनीवन? सुहासिनी मणि रत्नम (सिंधु भैरवी) द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत, इनके साथ हैं अन्नु हसन (इन्दिरा), श्रुति हसन (ट्रेडस्टोन) ।
  4. रीयूनीयन राजीव मेनन (कन्डकोन्डेन कन्डकोन्डेन) द्वारा निर्देंशित, मुख्य भूमिकाओं में एन्ड्रीया (वाडा चैन्नेई), लीला सेम्सोन (ओके कन्मणी) एवं सिखील गुरूचरन।
  5. मिरेकल् कार्तिक सुब्बाराज (पेट्टा) द्वारा निर्देशित, मुख्य भूमिकाओं में बाॅबी सिम्हा (पेट्टा), मुत्तु कुमार (पट्टास)
  6. अमेजन प्राईम विडियो के लिए यह एंथोलोजी प्रथम बार है, इसके साथ ही कई तमिल फिल्मों की सफल रिलीज भी शामिल है जैसे निशब्दम, पेन्गिवन एवं पोन्मगल वन्दाल़ एवं अमेजन मूल सिरीज काॅमिकस्टेन सेमा काॅमेडी पा और यह सब 200 देशों एवं प्रदेशों में 16 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध रहेगा।
    ‘पुत्तम पुदु कालै’ को फिल्म एम्प्लोईज फेडेरेशन आॅफ साउथ इंडिया (एफ.ई.एफ.एस.आई) के द्वारा ‘अन्लाॅक’ चरण में दिये गये नियमों एवं निर्देशों के अनुपालन के साथ फिल्माया गया है।
    ‘पुत्तम पुदु कालै’ को आशाओं, प्रेम एवं नई संभावनाओं के बारे में बात करने के इरादे से बनाया गया साथ ही इस सत्य के साथ कि सबसे चुनौतीपूर्ण समय में कला हमेशा अभिव्यक्ति का स्थान बना ही लेती है, यह कहा अर्पणा पुरोहित ने जो अमेजन प्राईम विड़ियो के भारत मूल की प्रमुख हैं। ‘‘पुत्तम पुदु कालै के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए बहुत उत्सुकता के साथ तमिल मनोरंजन उद्योग के श्रेष्ठ रचनात्मक दूरदर्शीयों द्वारा एक अनूठी पेशकश प्रस्तुत कर रहे हैं।
    नई रिलीज उन हजारों हाॅलिवुड व बाॅलीवुड टी.वी शो एवं फिल्मों की सूची में शामिल हो जायेगा जो प्राइम विड़ियो की सूची में हैं। इनमें शामिल भारतीय निर्मित अमेजन मूल सिरीज जैसे – फोर मोर शाॅट्स प्लीज!, पाताल लोक, ‘ब्रीथः इंन्टु द शेडोज’़, बंदिश बैंडितस्, द फेमिली मेन, मिर्जापुर, इंसाइड एज, मेड इन हेवन, साथ ही पुरस्कार विजेता व समीक्षकों द्वारा प्रशंसित वेश्विक अमेजन मूल सिरीज जैसे टाॅम क्लेन्सीस् जैक रयान, द बाॅयस, हन्टर्स, फ्लीबेग एंव दी मार्वलस मिसेज मेसल। यह सब अमेजन प्राईम सदस्यों के लिये प्राईम विड़ियो पर बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के उपलब्ध है। इस सेवा में हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु, कन्नाडा, मल्यालम, पंजाबी एवं बंगाली उप-शीर्षक भी उपलब्ध हैं।
    प्राइम सदस्य सभी शीर्षकों को कहीं से भी और किसी भी वक्त स्मार्ट टी.वी, मोबाइल उपकरण, फायर टी.वी, फायर टी.वी स्टिक, फायर टेबलेट, एप्पल टीवी आदि के प्राइम विडियो एप पर देख सकते हैं। इस प्राइम विडियो एप पर प्राइम सदस्य अपने सभी एपिसोड मोबाइल उपकरण एवं टेबलेट में डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं से भी बिना किसी अतिरिक्त दाम के आॅफलाइन देख सकते हैं। प्राइम विडियो भारत में प्राइम सदस्यों के लिए मात्र ₹ 999 वार्षिक या ₹ 129 प्रतिमाह पर उपलब्ध है। नये ग्राहक अधिक जानकारी www.amazon.in/prime से प्राप्त कर सकते हैं और 30 दिन के फ्री परीक्षण के लिए सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *