मनोरंजन

हंगामा आर्टिस्ट अलाउड तथा खजाना गजल गायकों के लिये भारत का पहला और एकमात्र टैलेंट हंट का दूसरा एडिशन लेकर आये

स्वतंत्र कंटेंट को सपोर्ट करने और उन्हें आगे बढ़ाने वाला एक मंच, ‘हंगामा आर्टिस्ट अलाउड’ और सालाना आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट, ‘खजाना- ए फेस्टिवल ऑफ गजल’ जोकि गजलों का मान बढ़ाता है, ने आज खजाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट पावर्ड बाय हंगामा इन एसोसिएशन विद भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का दूसरा एडिशन लॉन्च किया। यह भारत का पहला और एकमात्र टैलेंट हंट है जोकि गजल गायकों के लिये है। अपने दूसरे साल में, यह टैलेंट हंट भारतीय प्रतियोगियों के अलावा, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों को भी आमंत्रित करता है, जोकि इसे एक ग्लोबल कॉम्पीटिशन बना रहा है। इसे जाने-माने गजल उस्ताद पंकज उधास, अनूप जलोटा, तलत अजीज, रेखा भारद्वाज और सुदीप बनर्जी जज करेंगे। दो विजेताओं को 26 और 27 जुलाई, 2019 को मुंबई में गजल गायकों के साथ ‘खजाना-ए फेस्टिवल ऑफ गजल्स में गाने का मौका मिलेगा।
पिछले साल 75 से ज्यादा शहरों से मिली एंट्रीज के साथ इस टैलेंट हंट में काफी संख्या में लोगों ने दिलचस्पी दिखायी थी। इसमें हिस्सा लेने लिये इच्छुक सिंगर्स गजल गाते हुए अपनी वीडियोज www.artistaloud.com/khazana 10 जून 2019 तक अपलोड कर सकते हैं। 20 प्रतियोगियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और उन्हें मुंबई में जजेस के सामने लाइव परफॉर्म करने के लिये बुलाया जायेगा। इसके बाद जूरी दो विजेताओं के नामों की घोषणा करेगी, जिन्हें महान गजल गायकों के साथ ‘खजाना- एक फेस्टिवल ऑफ गजल्स में परफॉर्म करने का अनूठा मौका मिलेगा।
इस टैलेंट हंट के बारे में बताते हुए, सौमिनी श्रीधरा पॉल, वाइस प्रेसिडेंट, आर्टिस्ट अलाउड, हंगामा डिजिटल मीडिया ने कहा, ‘’शुरुआत से ही, खजाना ने एक वार्षिक जलसे के रूप में खुद को ऊपर उठाया है, जिसमें गजलों की खूबसूरती और महिमा का बखान किया जाता है। एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसने खुद को स्वतंत्र कंटेंट के लिये स्थापित किया, हमें खजाना के साथ साझीदारी करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही देश के युवा और उभारते टैलेंट को पहचान दिलाने पर हमें खुशी महसूस हो रही है। पिछले साल भारत के 75 से भी ज्यादा शहरों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों के लिये इस प्रतियोगिता के द्वार खोलने के साथ, हमें इस साल भी बेहतरीन भागीदारी की उम्मीद है।‘’
इस टैलेंट हंट के बारे में बताते हुए, पंकज उधास ने कहा, ‘’खजाना मेरे दिल के बेहद करीब है। यह गजल कॉन्सर्ट से कहीं बढ़कर है, यह कला के अद्भुत स्वनरूप को एक भेंट है, जोकि हर उम्र के लोगों तक पहुंचेगी और आगे आने वाली पीढ़ियों तक बनी रहेगी। ‘खजाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट’ के साथ हमारा प्रयास गजल गायिकी के अनूठे टैलेंट को पहचानना और उन्हें आगे लाना है। हमारे दूसरे साल में, हमारा लक्ष्य दुनिया के हर कोने में पहुंचना है और विश्व स्तर पर उभरते सिंगर्स को मंच प्रदान करना है।‘’
‘खजाना- ए फेस्टिवल ऑफ गजल्स’ को महान गजल गायक और प्रेसिडेंट, पेरेंट्स एसोसिएशन थैलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट, पंकज उधास और वाई. के. सप्रू, चेयरमैन तथा सीईओ, फाउंडर डायरेक्टर, कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन (सीपीए) ने स्थाापित किया था। इसमें उनका साथ दिया था गजल के महान गायक तलत अजीज और अनूप जलोटा ने। वर्तमान में अपने 18वें साल में, खजाना नये तथा स्थापित गजल गायकों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करके गजल की उत्कृष्ट कला को संरक्षित कर रहा है और उसे आगे बढ़ा रहा है। इस फेस्टिवल की तैयारियों का सारा श्रेय पेरेंट्स एसोसिएशन थैलेसेमिक यूनिट ट्रस्टि (पीएटीयूटी) और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन (सीपीएए) को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *