मनोरंजन

हंगामा अपने सभी प्ले्टफॉर्म पर ‘खजाना- ए फेस्टिवल ऑफ गजल्स’ के 18वें एडिशन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल एंटरटेनमेन्ट कंपनी ने आज देश के सबसे बड़े गजल कॉन्सर्ट ‘खजाना- ए फेस्टिवल ऑफ गजल्स’ की लाइव स्ट्रीनमिंग की घोषणा की है। इसकी स्ट्रीमिंग 26 और 27 जुलाई, 2019 को की जायेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच का लाभ लेते हुए, हंगामा बड़े पैमाने पर गजल का जादू बिखेरने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कहीं भी हों, इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बन सकते हैं। पूरी दुनिया में यूजर्स इस शो को लाइव स्ट्रीम करने के लिये हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले और फेसबुक से संबंधित पेजेस पर ट्यून कर सकते हैं। इसके अलावा हंगामा, शो के बाद टाटा स्काय म्यूजिक, टाटा स्काय म्यूजिक-महफिल चैनल, एयरटेल डीटीएचआई म्यूजिक स्पेस-नजराना चैनल, हंगामा प्ले, एमआई (मी) टीवी और एमआई म्यूजिक पर खजाना का कैच-अप कंटेंट प्रस्तुत करेगा।
खजाना के साथ साझीदारी के बारे में बताते हुए, हंगामा डिजिटल मीडिया के फाउंडर और सीईओ नीरज रॉय ने कहा, ‘‘गजल कला का सबसे प्रेरित करने वाला रूप है और खजाना के साथ साझीदारी करते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। खजाना के साथ साझीदारी करने से हम इस तकनीक का लाभ उठाते हुए इस शानदार कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों तक पहुंचा पायेंगे। इस बात से हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है कि हम पूरी दुनिया के दर्शकों को अपने प्लेटफॉर्म पर गजल के महान कलाकारों को देखने का मौका दे रहे हैं। साथ ही हमें दो चैरिटीज को सपोर्ट करने की भी बेहद खुशी है।
पंकज उधास, अनूप जलोटा, रेखा भारद्वाज, सुदीप बनर्जी जैसे गजल उस्तादों की परफॉर्मेंस के अलावा, भारत में प्रतिभाशाली गजल गायकों की खोज के लिये आयोजित होने वाले एक अनूठे कॉन्टेस्ट – खजाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट‘ के विजेताओं को भी इस कॉन्सर्ट में गाने का मौका मिलेगा। इस कॉन्टेेस्ट को नयी प्रतिभाओं को सपोर्ट करने और उन्हें आगे बढ़ाने के हंगामा के प्लेटफॉर्म, हंगामा आर्टिस्ट अलाउड पर डिजिटल रूप में होस्ट किया गया था। इसमें भारत के 75 से भी ज्यादा शहरों की भागीदारी देखी गयी।
‘खजाना – ए फेस्टिवल ऑफ गजल्स’ को महान गजल गायक और प्रेसिडेंट, पेरेंट्स एसोसिएशन थैलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट, पंकज उधास और वाई के सप्रू, चेयरमैन तथा सीईओ, फाउंडर डायरेक्टर, कैंसर पेशेंट एंड एसोसिएशन (सीपीएए) ने स्थापित किया था। इसमें उनका साथ दिया था गजल के महान गायक तलत अजीज और अनूप जलोटा ने। वर्तमान में अपने 18वें साल में, खजाना नये तथा स्थापित गजल गायकों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करके गजल की उत्कृष्टा कला को संरक्षित कर रहा है और उसे आगे बढ़ा रहा है। इस फेस्टिवल से मिलने वाली सारी रकम पेरेंट्स एसोसिएशन थैलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट (पीएटीयूटी) और कैंसर पेशेंट एंड एसोसिएशन (सीपीएए) को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *