मनोरंजन

मुझे लगता है कि ‘‘किसका होगा थिंकिस्तान सीज़न 2’’ भी काफी लोकप्रिय होने वाला है : नवीन कस्तूरिया

-शबनम
दिग्गज एड फिल्म मेकर ए. पद्मकुमार द्वारा निर्देशित ‘किसका होगा थिंकिस्तान’ सीज़न 2 में इस बार ‘एमटीएमसी’ की दुनिया से रूबरू कराया गया है, जिसमें विज्ञापन जगत की तेज रफ्तार जिंदगी और कड़वी सच्चाई बयां की जायेगी। इस सीरीज में दफ्तर की दुनिया में कई तरह के इमोशंस जैसे दोस्ती, दुश्मनी, धोखा और एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को दर्शाया गया है। हाल ही में इस सीज़न के दो महत्वपूर्ण किरदार नवीन कस्तूरिया और नील भूपलम दिल्ली आए थे……जानते हैं नवीन कस्तूरिया के साथ हुई बातचीत के बारे में!

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ ‘थिंकिस्तान’ में नज़र आ चुके अभिनेता नवीन कस्तूरिया ‘किसका होगा थिंकिस्तान-2’ में भी नज़र आ रहे हैं। नवीन बतौर मुख्य कलाकार भी कई फिल्मों में नजर आ चुकें हैं, नवीन को बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘सुलेमानी कीड़ा’ में काफी सराहा गया था। बात करें ‘किसका होगा थिंकिस्तान’ में उनके किरदार के बारे में तो वो बताते हैं कि अमित का जो किरदार है वो थोड़ा महत्वकांक्षी है वो छोटे शहर से आया है, इस बार वो थोड़ा और बेहतर कर रहा है। आॅफिस में जब नए बाॅस आते हैं तो उनको उसके आईडिया अच्छे लगते हैं, वो उसको नया केबिन भी देते हैं, उसे सपोर्ट भी करते हैं। पहले सीज़न के मुकाबले किरदार अब बढ़ गए हैं। ऐसा कोई भी किरदार आपको नहीं दिखेगा जो सिर्फ पांच-दस मिनट के लिए आया हो, सबके अपने ट्रैक्स हैं। आफिस में विलियम के आने के बाद से आफिस का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। आपको बहुत मज़ा आने वाला है। इस सीज़न में कहानी 3 साल आगे बढ़ी है। मुझे लगता है कि यह सीज़न भी काफी लोकप्रिय होने वाला है क्योंकि यह सीज़न पहले सीज़न से अच्छा बना है। कम से कम हम हिंदुस्तानियों के लिए यह बहुत काॅमन चीज़ नहीं है कि हम दूसरे सीज़न को पहले सीज़न से बेहतर देखें। मुझे लगता है कि आप इसमें अमित के कई अलग-अलग शेड्स देखेंगे जो बड़े दिलचस्प होंगे क्योंकि अमित के सफर का फलक काफी बड़ा है और इसमें काफी गहराई भी है। इसकी बोल्ड् कहानी निश्चित तौर पर ऑफिस ड्रामा में नई जान फूंक देगी और इस शो के सभी किरदारों के साथ आपको एक शानदार सफर पर लेकर जायेगी।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *