मनोरंजन

लोहड़ी का त्योहार मेरे दिल के बहुत ही करीब है : पंजाबी गायिका मेघा चोपड़ा

हाल ही में प्रसिद्ध गायिका मेघा चोपड़ा अपने नवीनतम गीत ‘लोहड़ी औंदी लोहड़ी’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहंुची। उन्होंने आज के जमाने के युवा श्रोता-दर्शकों के लिए पारंपरिक लोकगीत ‘सुंदर मुंदरिये’ को आधुनिक वर्जन के साथ पेश किया है जो सबको फसलों के उत्सव लोहड़ी की शुभकामनाएं देगा और आने वाले त्योहार लोहड़ी पर सभी के दिलों में उमंग भर देगा।

Singer Megha Chopra With Music Director & Composer Shashwat.

प्रमोशन कार्यक्रम में सिंगर मेघा के साथ इस संगीत के निर्देशक शाश्वत भी मौजूद थे। यह गाना आज सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पापुलर हो रहा है।
इस पारंपरिक गाने के बारे में मेघा कहती हैं कि ‘लोहड़ी का त्योहार मेरे दिल के बहुत ही करीब है। बचपन से हम हर साल इस त्योहार को मनाते आए है, इस त्योहार से बहुत सारी मीठी-मीठी यादें जुड़ी हुई हैं। बचपन में हम सुंदर मुंदरी गा कर बड़ों पैसे मांगते थे, और लोहड़ी जलाते थे, लोहड़ी के इर्दगिर्द घूमते हुए डांस करते थे, मूंगफली खाते थे, रेवड़ी खाते थे, ये सब बड़ा ही अच्छा लगता था। जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा था, किसान आंदोलन शुरू हो गया। तभी लोहड़ी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मैंने इस गीत को गाया है। मुझे आशा है कि लोहड़ी की इस रागिनी को सुनने के दौरान लोग तीन मिनटों के लिए अपना तनाव भूल जाएंगे और गीत का भरपूर आनंद उठाएंगे।’

-Shabnam Nabi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *