मूवी रिव्यु

दिलचस्प है ड्रमेटिक और सस्पेंसिव फिल्म मलंग की कहानी

फिल्म का नाम : मलंग
फिल्म के कलाकार : आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू
फिल्म के निर्देशक : मोहित सूरी
रेटिंग : 3.5/5

निर्देशक मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 07 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म के लिए दर्शकों में पहले से ही क्रेज़ था। दर्शकों का यह इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। रिलीज़ के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी दर्शकों कितना लुभा पाती है।

कहानी : फिल्म की शुरूआत जेल से होती है जहां अद्वेत वहां के कैदियों से भिड़ता नज़र आता है। फिलम कहानी आगे बढ़ती है और अनिल कपूर जो कि पुलिस आॅफिसर की दिलचस्प एंट्री होती है। बीच-बीच में अद्वेत (आदित्य राॅय कपूर), सारा (दिशा पाटनी) की लव स्टोरी दिखाई जाती है। अद्वेत, सारा से अपनी गोवा ट्रिप के दौरान मिलते हैं। सारा पहली बार भारत आई होती हैं और वे अपनी जिंदगी को खुल कर जीना चाहती है और वो सब कुछ करना चाहती है जो उसने कभी नहीं किया। दोनों के बीच प्यार होता है लेकिन दोनों को ड्रग्स लेने की आदत होती है। कहानी आगे बढ़ती है और फिर अचानक एक ट्विस्ट आता है जिसमें पांच साल बाद, अद्वेत क्रिसमस की रात पुलिस के अधिकारियों का खून करने लग जाता है हैं। लेकिन कोई भी खून करने से पहले अद्वैत फोन करके अगाशी को ज़रूर बताता है। फिर अद्वैत को पकड़ने के लिए अनजानी अगाशी (अनिल कपूर) और माइकल(कुणाल खेमू) अपनी पूरी जान लगा देते हैं। आगे क्या होता है अगाशी और माइकल अद्वैत को पकड़ पाते हैं कि नहीं? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना होगा।

निर्देशक मोहित सुरी ने फिल्म में सस्पेंस को बनाए रखा है जो कि दर्शकों को बांधे रखता है। फिल्म के पहले भाग तक तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि सब कुछ क्यों हो रहा है?, फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। फिल्म देखते वक्त कभी- कभी आपको लगता है जैसे अद्वैत और सारा की लव स्टोरी कुछ-कुछ फिल्म एक विलेन के सिद्धार्थ और श्रद्धा की लव स्टोरी जैसी तो नहीं है। हालांकि वैसी लव स्टोरी वैसी है नहीं……..थोड़ी अलग है। फिलम के गााने ठीक ही हैं।
फिल्म में आदित्य का एंगर वाला लुक आपको काफी पसंद आएगा। दिशा का ग्लैमरस अंदाज़ भी दर्शकों को अच्छा लगेगा। स्क्रीन पर आदित्य और दिशा की केमेट्री काफी जमती है। अनिल कपूर का हास्य विनोद वाले अंदाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देती है। अनिल कपूर का रोल काफी अच्छा है वो पूरी तरह अपने कैरेक्टर में दिखाई देते हैं उनके इस अंदाज़ से फिल्म देखते हुए बोरियत नहीं होती। कुणाल कपूर के सीरियस लुक अच्छा है उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ पूरा न्याय किया है। फिल्म के अन्य कलाकारों को रोल भी आपको पसंद आऐगा।

फिल्म क्यों देखें?.ः फिल्म ड्रामा, सस्पेंस और रोमांस से भरी हुई है। यदि आप इस तरह कि फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो फिल्म आपको पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *