मूवी रिव्यु

संजय मिश्रा की कामयाबी की कहानी को बयां करती है फिल्म ‘कामयाब’

फिल्म का नाम : ‘कामयाब’
फिल्म के कलाकार : संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, अवतार गिल, ईशा तलवार, आकाशदीप अरोड़ा,
फिल्म के निर्देशक : हार्दिक मेहता
रेटिंग : 3/5

निर्देशक हार्दिक मेहता के निर्देशक में बनी और संजय मिश्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘कामयाब’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म रेड चिली द्वारा निर्मित है और यह 6 मार्च को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में बॉलीवुड सिनेमा जगत के सर्पोटिंग एक्टर्स की ज़िन्दगी और जद्दोजहद को दिखाया गया है। फिल्म की लम्बाई बहुत ज़्यादा नहीं है और इसे कम बजट में बनाया गया है। सह कलाकारों के संघर्ष को दिखाने के लिए फिल्म संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे कई साइड एक्टर्स को कास्ट किया गया है।

फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा की सिनेमा जगत में संघर्ष की है। संजय मिश्रा ने 90 के दशक में टीवी के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई शानदार किरदार निभाए। जितने भी किरदार उन्होंने निभाए हैं सभी यादगार रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि संजय के फिल्मी सफर के खत्म होने के बाद उनके अंदर अपने जीवन के 500वें फिल्म को करने की ललक जाग उठती है, जिसे पूरा करने करने के लिए वो आॅडिशन देते हैं, सिलेक्ट होते हैं, लेकिन वो सपना पूरा नहीं हो पाता।

निर्देशक ने संजय के सभी किरदारों की झलक को इस फिल्म में दिखाया है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक उम्र के बाद सिनेमा के कलाकारों को काम मिलना मुश्किल हो जाता है वो डिप्रेशन में चले जाते हैं, और नए कलाकारों की डिमांड बढ़ जाती है। कई तो ऐसे कलाकार भी हैं डिपे्रशन के चलते अपनी जिं़दगी से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। और वाकई में बाॅलीवुड और टीवी जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जो आत्महत्या कर चुके हैं।

फिल्म में संजय मिश्रा लीड किरदार में हैं उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा हमेशा मनवाया है, इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग बेहतरीन है। फिल्म में मनोज बक्शी, अवतार गिल, विजू खोटे, अनिल नागरथ, लिलीपुट, मनमौजी, गुड्डी मारूती, और रमेश गोयल जैसे अनुभवी कलाकारों को फिल्म में लिया है। सभी की कलाकारी बढ़िया है।

फिल्म क्यों देखें? : फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *