मनोरंजन

हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म में काम कर चुकी सोनिया मान दिखेंगी हिंदी फिल्म ‘द ब्लैक वायलिन’ में

हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में काम कर चुकी सोनिया मान अब निर्माता जसपाल सिंह की नेक्स्ट हिंदी फिल्म ‘द ब्लैक वायलिन’ में काम कर रही हैं। आपको याद दिला दें कि हिमेश रेशमिया की फिल्म में सोनिया मान ने हीर का किरदार निभाया था। मशहूर मॉडल और अभिनेत्री सोनिया मान पंजाब के थीएटर में काम कर चुकी हैं। कई सुपरहिट पंजाबी वीडियो में अपना जलवा दिखा चुकी सोनिया मान ने हरभजन मान के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। और अब सोनिया मान इस हॉरर रोमांटिक फिल्म द ब्लैक वायलिन का हिस्सा हैं।निर्माता जसपाल सिंह अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘द ब्लैक वायलिन’ लेकर आ रहे हैं। इस हॉरर रोमांटिक फिल्म की शूटिंग मार्च से गोवा में शुरू होगी।
जैसा कि फिल्म के नाम में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट वायलिन मौजूद है इसलिए इसमें तीन खूबसूरत गाने भी होंगे। इसके निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। डायरेक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रतिष्ठित फिल्म मेकर हैं अब बॉलीवुड में यह पहली बार फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म के लेखक संदीप वी. राले हैं। सोनिया मान के आलावा इस फिल्म की दूसरी हीरोइन निकिता शर्मा हैं।
निकिता शर्मा कई धारावाहिकों और वेब शो नागिन 5 में काम कर चुकी हैं। फिल्म की तीसरी हीरोइन लीना जुमानी हैं जो ‘कुमकुम भाग्य’ में निगेटिव किरदार अदा कर के अपनी एक पहचान कायम कर चुकी हैं। फिल्म में तीन हीरोइन और एक हीरो होगा। रोहित सूर्यवंशी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। विक्रम भट्ट की कई फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल सिंह भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। सिंह मल्टी मीडिया क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग गोवा में मार्च में होगी।
आपको बता दें कि निर्माता जसपाल सिंह इससे पहले एक हॉरर फिल्म ‘द पास्ट’ का निर्माण कर चुके हैं अब जसपाल सिंह और राजेश शाक्या द ब्लैक वायलिन लेकर आ रहे हैं। प्रोड्युसर जसपाल सिंह ने बताया कि इस फिल्म की खासियत इसका अनोखा कांसेप्ट है। फिल्म में हॉरर और थ्रिल तो है ही यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा भी है। फिल्म में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *