मनोरंजन

सोनी बीबीसी अर्थ ने शान लालवानी को इस महीने का ‘अर्थ चैम्पियन’ घोषित किया

सोनी बीबीसी अर्थ ने भारतीय दर्शकों के लिये विचारों को झकझोरने वाले कंटेन्‍ट और प्रेरक कामों की पहल की है। चैनल को इस महीने के लिये शान लालवानी को अपना ‘अर्थ चैम्पियन’ घोषित किया है। यह सम्‍मान पर्यावरण के संरक्षण एवं संवहनीयता के लिये शान के योगदान पर रोशनी डालता है। उन्‍होंने क्‍ल‍ीनिंग डिटर्जेंट का एक फार्मूला बनाया है, जो पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है।
संवहनीयता के लिये शान लालवानी का सफर निजी तौर पर उन्‍हें मिली प्रेरणा से शुरू हुआ था। अपनी यात्रा के दौरान शान ने जलीय जीवन पर रासायनिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव देखे। हमारे रोजाना के रुटीन का हिस्‍सा बन चुके क्‍लीनिंग एजेंट्स जलाशयों को प्रदूषित कर देते हैं। इसलिये शान पर्यावरण के अनुकूल एक विकल्‍प लेकर आईं और उन्‍होंने कोको कस्‍टो की संस्‍थापना की। यह कंपनी जहर से रहित और बायोडिग्रेडिबल लॉन्‍ड्री डिटर्जेंट्स बनाती है।
सोनी बीबीसी अर्थ की ‘अर्थ चैम्पियंस’ पहल शान जैसे लोगों की प्रशंसा करना चाहता है। क्‍योंकि ऐसे लोग हमारे रोजाना के जीवन में संवहनीयता लाने की कोशिश कर रहे हैं और पर्यावरण को स्‍पष्‍ट रूप से प्रभावित कर रहे हैं। यह मंथली प्रॉपर्टी दमदार संगीत के साथ शॉर्ट-फॉर्म कंटेन्‍ट के रूप में अर्थ चैम्पियन का काम दिखाती है। वीडियो को चैनल पर प्रसारित किया जाता है और ऑनलाइन माध्‍यम से प्रचारित किया जाता है।
रोहन जैन, बिजनेस ऑपरेशंस हेड- सोनी एएटीएच और हेड- मार्केटिंग एण्‍ड इनसाइट्स, इंग्लिश क्‍लस्‍टर, सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया – ‘‘एक ब्रैंड के तौर पर हमने हमेशा दर्शकों के लिये ऐसी कहानियाँ लाने की कोशिश की है, जो जुनून का उदाहरण देती हैं, प्रेरणा जगाती हैं और संवहनीय अभ्‍यासों को प्रोत्‍साहित करती हैं। ‘अर्थ चैम्पियंस’ की पहल इस प्रतिबद्धता को सबसे बढि़या तरीके से साकार करती है। शान लालवानी को अपना नया ‘अर्थ चैम्पियन’ घोषित करने पर हमें खुशी है। उनका सफर दिखाता है कि छोटी-छोटी कोशिशें पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर जीवन जीने में सहायक हो सकती हैं और दूसरों के लिये प्रेरणा भी बन सकती हैं।’’
शान लालवानी (संस्‍थापक, कोको कस्‍टो), सोनी बीबीसी अर्थ की अर्थ चैम्पियन‘‘- सोनी बीबीसी अर्थ से ‘अर्थ चैम्पियन’ का टाइटल पाना सम्‍मान की बात है। मुझे खुशी है कि इस चैनल ने मेरी कहानी को इतने ज्‍यादा लोगों तक पहुँचाने में मदद के लिये मुझे एक मंच दिया। और मैं उम्‍मीद करती हूँ कि इससे लोगों को हर कदम पर प्रेरणा मिलेगी। मेरा मानना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हर इंसान के पास सकारात्‍मक बदलाव कर सकने की ताकत है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *