मनोरंजन

फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ की प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकार दिल्ली पहुंचे

अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन जल्द ही करण विश्वनाथ कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म सब कुशल मंगल में नजर आने वाले हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है और फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इसकी कहानी तीन किरदारों को लेकर गढ़़ी गई है। इस फिल्म की कहानी बिहार में फेमस पकड़वा विवाह पर आधारित हैं, जिसमें दुल्हों को जबरन पकड़कर उसकी शादी किसी भी लड़की से करा दी जाती है। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो दर्शकों को काफी लंबे समय बाद अक्षय खन्ना का एक बार फिर से कॉमेडी अवतार देखने को मिलेगा।

फिल्म में अक्षय खन्ना निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय खन्ना खुद से 21 साल छोटी लड़की को रिझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने बताया कि वह स्क्रिप्ट चुनते समय इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनकी फिल्में सभी उम्र के लोगों द्वारा पसंद की जाए। ‘इस फिल्म को चुनने के पीछे मेरी यही वजह रही। यह एक साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने परिवार और करीबियों के साथ देख सकते हैं। मुझे लगता है कि फिल्म सब कुशल मंगल यकीनन दर्शकों को एक अलग तरह के रोमांचक और दिलचस्प सफर पर ले जाएगी।’
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा का कहना है कि ‘मैंने जब स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे इसे फिल्म में काम करने की इच्छा हुई। मुझे परिवार के सभी लोगों ने एक ही सलाह दी कि कभी भी बनावटी मत रहना, जैसे हो नैचुरल रहना। कोई भी काम खुश होकर और इंजॉय करके करना, मैं वही करता हूं। मैं जानता हूं ऐक्टिंग के मामले में लोग मुझे मेरी मां और परिवार के साथ तुलना करेंगे, अगर मैंने अपनी मां की ऐक्टिंग की तुलना में आधी ऐक्टिंग भी कर ली तो सफल हो जाऊंगा।’
फिल्म के दौरान अपने पिता रवि किशन से मिले सपोर्ट के बारे में रीवा ने कहा, ‘मेरे पिता ने हर मुमकिन तरीके से मेरा मार्गदर्शन किया है। यह मेरे लिए काफी मददगार रहा। हालांकि मैंने फिल्म को लेकर उनकी किसी भी तरह मदद नहीं ली है। पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं था। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में ऐसे ही उनका आर्शीवाद हमेशा मुझपर बना रहे।’
बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता एवं सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन की यह डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन करण विश्वनाथ कश्यप ने किया है। वहीं इस फिल्म से प्राची नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 3 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *