मनोरंजन

अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी बहुप्रतीक्षित बायोपिक शकुंतला देवी

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी का निर्देशन अनु मेनन ने किया है एवं इसमें विद्या बालन लीड भूमिका में नजर आयेंगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित हिंदी टाइटल शकुंतला देवी के एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की दी है। वेटिंग, फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 1 जैसी सीरीज के लिये मशहूर अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्सर्च नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स एवं विक्रम मल्होत्रा (एबंडिशिया एन्टरटेनमेंट) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस बायोग्राफिकल ड्रामा को पूरी दुनिया में 31 जुलाई 2020 को इस स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज किया जायेगा।
इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन लीड किरदार निभाती नजर आयेंगी। वह दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय मैथेमैटिक्स जीनियस (गणित के विज्ञान) की भूमिका निभायेंगी, जो  ‘ह्यूमन कंप्‍यूटर’  के रूप में विख्यात है। शकुंतला देवी में सान्या मल्होत्रा (दंगल बधाई हो) भी एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं। वह शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभायेंगी। अपनी बेटी के साथ शकुंतला देवी का रिश्ता काफी उलझा हुआ, लेकिन अनोखा है। इसके साथ ही फिल्म में जीशू सेनगुप्ता (मर्दानी 2) और अमित साध (ब्रीद, काई पो चे) भी प्रमुख भूमिकाओं को अदा करेंगे। इसका स्क्रीन प्ले अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखा है, जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गये हैं।
भारत और दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों एवं क्षेत्रों में रहने वाले प्राइम मेंबर्स 31 जुलाई से शकुंतला देवी की यह दिलचस्प कहानी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *