मनोरंजन

इस वर्ल्ड म्यूजिक डे पर, एमटीवी बीट्स, वीएच1 एवं एमटीवी #LiftUpWithMusic आपका जोश बढ़ा देगा

दिल्ली। क्या आपको पता है कि म्यूजिक अभी भी युवाओं के तनाव को कम करने, नींद लाने और दोस्तों/विश्वासपात्रों से बात करने का सर्वश्रेष्ठ साधन है? एमटीवी यूथ स्टडी 2021 के मुताबिक, 2020 में जब युवा तनाव में थे, तो उन्होंने 44 फीसदी समय म्यूजिक को चुना, जबकि 2018-19 में 20 फीसदी बार उन्होंने म्यूजिक को चुना।
सच्ची कहावत है, ‘‘जहां शब्द विफल हो जाते हैं, वहां संगीत अपनी भाषा बोलता है।’’
हम नई जीवनशैली में ढ़लने का संघर्ष कर रहे हैं। इस समय मानव व्यवहार बहुत सीमित हो गया है और हम अकेला महसूस करने लगे हैं। इस समय म्यूजिक सुकून का सबसे अच्छा साधन है। हमें सुकून देने वाले तरीके से बांधने एवं हमारा उत्साह बढ़ाने वाले म्यूजिक की शक्ति व खूबसूरती की खुशी मनाने के प्रयास के साथ, इस साल, भारत के अग्रणी कलाकारों ने मिलकर एमटीवी बीट्स, वीएच1 एवं एमटीवी #LiftUpWithMusic पर वर्ल्ड म्यूजिक डे लिफ्ट अप मनाने का निर्णय लिया है। सुरीली जोनिता गांधी की मेजबानी में सोमवार, 21 जून को आयोजित होने वाली यह म्यूजिक कंसर्ट अनप्लग्ड म्यूजिक, कलाकारों द्वारा सकारात्मक स्वीकृतियों, संवादपूर्ण सत्रों, बेबाक वार्ताओं आदि के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगी।

एमटीवी बीट्स – दोपहर 12 बजे, शाम 6 बजे और रात 10 बजे।
वीएच1 – दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे।
एमटीवी – दोपहर 2ः30 बजे और रात 8ः30 बजे।

वर्ल्ड म्यूजिक डे लिफ्ट अप अपनी तरह का खास म्यूजिक आयोजन होगा, जिसमें 32 प्रमुख संगीतकार, जैसे शिल्पा राव, सोना मोहापात्रा, शान, जुबिन नौटियाल, सलीम-सुलेमान, रफ्तार, सचिन जिगर, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, अमाल मलिक, रोचक कोहली, तुलसी कुमार, शलमाली, अर्जुन कानूनगो, अकस, असीस कौर, हर्षदीप कौर, ध्वनि भानुशाली, सचेत-परंपरा, अंकुर तिवारी, भूमि त्रिवेदी, विशाल मिश्रा, निकिता गांधी-शाश्वत सिंह, अनुषा मनी-संगीत हल्दीपुर, शशा तिरुपति, पायल देव, स्टेबिन बेन, अवंति नगराल, राघव मिएतल, कामाक्षी खन्ना, यशराज कयन, जेफिरटोन, त्रिशेज एवं एल-फ्रेश द लॉयन अपने पसंदीदा गानों के अनप्लग्ड वर्जन गाएंगे और बताएंगे कि लॉकडाऊन के दौरान गाने ने किस प्रकार उनका उत्साह बढ़ाया और महामारी से इलाज की प्रक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका कैसे निभाई।
वर्ल्ड म्यूजिक डे लिफ्ट अप की मेजबानी करने के लिए उत्साहित जोनिता गांधी ने कहा, ‘‘महामारी और लॉकडाऊन ने हमारे सामने अप्रत्याशित मुश्किल समय पैदा किया है। मेरा मानना है कि इसने हमें म्यूजिक के लिए अपने जोश को सुकूनभरे तरीकों से फिर से उत्पन्न करने का अवसर दिया। एमटीवी बीट्स, वीएच1 इंडिया एवं एमटीवी इंडिया पर वर्ल्ड म्यूजिक डे लिफ्ट अप हम सभी को आपस में जोड़ने वाली एक सार्वभौम भावना यानि म्यूजिक के अपने-अपने अनुभव साझा करने का मंच हमें दे रहा है। यह गानों व धुनों के लिए हमारे प्यार को समर्पित है।’’
अपनी संगीत की कला द्वारा प्यार फैलाने के लिए समर्पित, सलीम-सुलेमान ने कहा, ‘‘संगीत उपचार का पर्याय है। हम जिस समय में रह रहे हैं, इसमें अपनी ऊर्जाओं को सही दिशा में लगाना एवं भटकने न देना बहुत आवश्यक है। कला के प्रति हमारे प्रेम ने हमें महामारी द्वारा उत्पन्न लॉकडाऊन में हमें आगे बढ़ने में मदद की। हमें खुशी है कि हम वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर एमटीवी बीट्स, वीएच1 इंडिया एवं एमटीवी इंडिया पर अपना योगदान दे रहे हैं। हम बेहतरीन संगीत एवं प्रेरणाप्रद कहानियों के साथ दिलचस्प जश्न के लिए आशान्वित हैं।’’
अंकुर तिवारी ने कहा, ‘‘इस साल संगीत का जश्न हर किसी के लिए अलग व खास होगा। संगीत लोगों को पुराने अच्छे दिनों में जाने में मदद करता है और बेहतर भविष्य के लिए सकारात्मकता का संचार करता है। एमटीवी बीट्स, वीएच1 एवं एमटीवी इंडिया पर वर्ल्ड म्यूजिक डे लिफ्ट अप खूबसूरत भावना की प्रतिध्वनि है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ। मनोरंजक व उत्साहपूर्ण सत्र हम सभी का इंतजार कर रहे हैं।’’
भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहने की बात हो, तो संगीत सुकून देने वाले सभी तरीकों से बहुत आगे है। इसलिए आराम करने और खुद को संगीत की धारा में प्रवाहित करने के लिए तैयार हो जाइये। एमटीवी बीट्स, वीएच1 एवं एमटीवी #LiftUpWithMusic पर वर्ल्ड म्यूजिक डे लिफ्ट अप देखना न भूलेंः ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *