मनोरंजन

यहां सब ज्ञानी हैं’ का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

हाल ही में अभिनेता अतुल श्रीवास्तव और नीरज सूद अपनी आने वाली फिल्म ‘यहां सब ज्ञानी हैं’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। नई दिल्ली में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक अनंत त्रिपाठी और निर्माता सिद्धार्थ शर्मा-ज्योति शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। किया गया था। बता दें कि 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म का बैकड्रॉप कानपुर है और यह एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है। कहानी एक भ्रमपूर्ण और बेकार ‘कानपुरिया’ परिवार के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें पैतृक खजाना छिपा होने की बात कही गई है। लेकिन, खजाने को खोजने की प्रक्रिया में इन्हें जीवन का असली सबक हासिल होता है।
अतुल श्रीवास्तव ने फिल्म के टाइटल के पीछे का कारण साझा करते हुए कहा, ‘फिल्म का शीर्षक सात्विकता पर आधारित है। यह फिल्म के लिए एकदम सही शीर्षक है, क्योंकि यहां वाकई में सभी ज्ञानी हैं। यह उन लोगों पर आधारित फिल्म है जो हमेशा ज्ञान सिखाने या बघारने की कोशिश करते हैं। इस तरह के लोग आपके इलाके में और साथ ही देश में हर जगह पाए जाते हैं।’
प्रसिद्ध अभिनेता नीरज सूद ने अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बताया, ‘मैं मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का हूं। मेरी शुरुआत राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से हुई। मैंने कई प्ले किए हैं। इस फिल्म में मेरे किरदार को कनपुरिया बोली बोलने की आवश्यकता थी। अतुल जी और अनंत ने फिल्म के लिए मेरी बोली को बेहतर बनाने में मेरी भरपूर मदद की। ऐसे अद्भुत सह-कलाकारों के साथ शूटिंग का अनुभव अद्भुत था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *