हलचल

कार्यक्रम ‘अनलीश’ के दौरान दिल्ली के छात्रों को यूथ आइकन दुर्जोय दत्ता से मिलने का मौका मिलेगा

नई दिल्ली। कभी-कभी पलक झपकते ही आपके सपने साकार हो जाते हैं और आपकी क्षमता को सही राह मिल जाती है। कभी-कभी आप कुछ ही मिनटों में अपने जीवन के लिए बड़े फैसले ले लेते हैं। दुर्जोय दत्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दुर्जोय दत्ता 12 ब्लाॅकबस्टर नाॅवल्स लिख चुके हैं, कई लोकप्रिय टीवी शो जैसे ‘साडा हक’, ‘वीरा’ और ‘सीक्रेट डायरीज’ के स्क्रीन प्ले राइटर भी हैं। उन्हें जी गोल्ड अवाॅर्ड्स 2014, इण्डियन टैली अवाॅर्ड्स 2014 और 2015 से सम्मानित किया जा चुका है। दुर्जोय के शोज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इन्हें जबरदस्त कामयाबी मिली है। दुर्जोय को अक्सर देश भर में आयोजित TEDx वार्ताओं और सम्मेलनों में गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया जाता है।
दुर्जोय दत्ता रविवार, 22 अप्रैल को ताजमहल होटल, मानसिंह रोड़, नई दिल्ली में दोपहर 11 बजे यूपीईएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘अनलीश’ के दौरान अपने करियर और कामयाबी की यात्रा के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम के दौरान यूपीईएस के मेंटर छात्रों को करियर के लिए मार्गदर्शन देंगे। छात्रों को यूपीईएस के अनुभवी विशेषज्ञों से बातचीत करने और वर्चुअल रिएल्टी टेकनोलाॅजी के जरिए यूपीईएस परिसर की खासियतों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *