हलचल

ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवार्ड 2020 में सम्मानित हुए 100 विलक्षण प्रतिभा वाले बच्चे

नई दिल्ली। ‘हमारे सामने कई बच्चे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है। ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवार्ड के मंच से ऐसे बच्चों को सम्मानित करना मेरे लिए भी गौरव का क्षण है।’ यह कहना था नोबेल शांति पुरस्कार विजेता समाजसेवी श्री कैलाश सत्यार्थी का। वह नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवार्ड 2020 समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावक बच्चों के इंस्ट्रक्टर बनने की बजाय गाइड बने तो बच्चे बेहतर करेंगे। अभिभावकों को ‘थ्री आई फॉर डोंट एंड थ्री आर फॉर डू’ फार्मूला अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि इम्पोजिशन, इंस्ट्रक्शन और इम्पीट से बचें और उनकी प्रतिभा को रेकोग्नाइज, रेस्पेक्ट और रिवॉर्ड दें।

समारोह में अपनी असाधारण प्रतिभा से मिसाल कायम करने वाले दुनियाभर से चयनित 100 बच्चों को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों से चयनित बच्चों को यह पुरस्कार नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी और पुडुचेरी की राज्यपाल डॉ. किरण बेदी के हाथों प्रदान किया गया।
समारोह में शरजाह (यूएई) की राजकुमारी एचएच शेखा हेंड अल-कासेमी, लोकसभा सांसद श्री अच्युत सामंत, ग्रैमी अवार्डी श्री टीएच विनायकराम, राज्यसभा सांसद व पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित नृत्यांगना डॉ. सोनल मनसिंह व एआईसीटीइ के अध्यक्ष प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे सहित कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा अतिथियों की सूची में कई पद्म पुरस्कार विजेता, पूर्व मंत्री और सांसद शामिल रहे।
समारोह को लेकर ‘ग्रीन मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर पर्यावारणविद डॉ. के अब्दुल घानी ने कहा कि ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी (जीसीपी) वैश्विक स्तर पर बच्चों की प्रतिभा को पहचान दे रही है। प्रतिभा को पहचानना और उन्हें सम्मानित करने का यह पहल सराहनीय है।

ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवार्ड 2020 में सम्मानित होने वाले बच्चों का आकलन विभिन्न मापदंडो के आधार पर चयन समिति द्वारा किया गया है। इस सूची में भारत के अलावा यूएसए, यूके, यूएई, स्पेन आदि देशों से सामाजिक कार्य, लेखन, उद्यमिता, अभिनय, मार्शल आर्ट, पेंटिंग, मॉडलिंग आदि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बच्चों का चयन किया गया है। सूची में भारत से भी कई प्रतिभावन बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। गूगल ब्वॉय के नाम से मशहूर कौटिल्य पंडित, इशिता कात्याल-लेखक, आरित गुप्ता-लेखक, अयान गोगोई गोहिन-लेखक, अयान जुबैर रहमानी-अभिनेता जैसे नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *