हलचल

24 घंटे में राजधानी दिल्ली 2889 कोरोना के नए मामले, कुल आंकड़ा 83,077

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या 83 हजार को पार कर चुकी है। बीते 24 घण्टे में संक्रमण के 2889 नए मामले सामने आए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 83,077 हो गई है। आपको बता दें कि लगातार आठ दिनों तक हर दिन तीन हजार या उससे ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद बीते दो दिनों से संक्रमितों की संख्या तीन हजार से कम आ रही है। एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कारण 65 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत का कुल आंकड़ा 2623 पर पहुंच गया है।
हालांकि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रही मौत से इतर, दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 3306 मरीज ठीक हुए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब तक कुल 52,607 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक ठीक हुए लोगों और कोरोना से अब तक हुई मौत की संख्या को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 27,847 एक्टिव मरीज हैं। इन एक्टिव मरीजों में से 17,148 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 13,411 बेड हैं, इनमें से 6014 पर मरीज हैं, वहीं 7397 बेड अभी खाली हैं। सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 20,080 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 4,98,416 हो चुका है। कंटेंमेंट जोन की संख्या में आज बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह 421 पर पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *