हलचल

विशेष उल्लास से मनाया गया ध्यान गुरु अर्चना दीदी का परम पावन जन्मोत्सव ध्यान उत्सव 2019

दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी का परम पावन जन्मोत्सव ध्यान उत्सव 2019 आर्य ऑडिटोरियम ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली में विशेष उत्साह उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। दीदी की 2 मास की गहन मौन तपस्या के पश्चात उनका दिव्य सानिध्य पाकर सभी साधक भावविभोर हो उठे। पुष्पों के माध्यम से दीदी का अभिनंदन, दीप प्रज्वलन, भजन, दर्शन, पुस्तक व डीवीडी का विमोचन, दीदी द्वारा ध्यान एवं उद्बोधन, राष्ट्रगान, आरती एवं प्रसादम – इस भव्य कार्यक्रम के विभिन्न चरण रहे।
दीदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं अर्पित करने तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशों – सूरत , बैंगलोर, उड़ीसा, ग्वालियर , चंडीगढ़ आदि एवं अमेरिका आदि विदेशों से भी साधक उपस्थित हुए। दीदी ने साधकों को ध्यान की अतल गहराई में ले जाकर भीतर के दिव्य लोक की अनुभूति कराई तथा अपने दो मास की मौन तपस्या व साधना से अर्जित दिव्य ऊर्जा की दिव्य वृष्टि कर साधकों को कृतार्थ कर दिया।
दीदी की उपस्थिति में दिव्य तरंगों से तरंगित समस्त परिवेश नव ऊर्जा से ऊर्जान्वित हो उठा। साधकों ने पूर्णतः आत्म विस्मृत होकर, समय की सीमा के पार जाकर , भीतर के दिव्य संसार में प्रवेश कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की। विभिन्न साधकों को भिन्न भिन्न प्रकार की दिव्य अनुभूतियां हुई।
दीदी ने साधकों को संबोधित करते हुए ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। दीदी ने कहा कि वे ध्यान की जिस उच्च अवस्था तक पहुंची हैं, वह उनके सद्गुरु की कृपा का ही फल है। उन्होंने तो अपना सर्वस्व अपने सद्गुरु को अर्पण कर स्वयं को पूर्णता विगलित कर दिया है। दीदी ने कहा कि उन्होंने सतगुरु से वह तो प्राप्त किया ही, जो शब्दों द्वारा कहा गया किंतु इससे कहीं अधिक उन्होंने सतगुरु से वह प्राप्त किया, वह ग्रहण किया जो शब्दों से परे है। लाखों करोड़ों में से कोई विरला साधक होता है जो सद्गुरु से शब्दों से पार का ज्ञान व ध्यान ग्रहण करने के योग्य होता है यह योग्यता एक शिष्य को स्वयं ही उत्पन्न करनी होती है। दीदी द्वारा प्रदत ध्यान के अविस्मरणीय क्षण एवं दिव्य ज्ञान को पाकर साधक गदगद हो उठे।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रहे – जोर बाग निवासी श्री रतनलाल जी , अध्यक्ष ऑल इंडिया स्पाइसेस इंपोर्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन य श्रीमती शिखा राय प्रेसिडेंट स्टैंडिंग कमेटी SDMC, श्रीमती रश्मि सिंह, सचिव NDMC, अमेरिका से पधारे दीदी से दीक्षित श्रीमती रोहिणी गुप्ता जी एवं श्री ब्रह्म रतन अग्रवाल जी, डायरेक्टर पार्क स्क्वेयर होम्स USA, श्री के.एन.सिंह राठौर जी, डायरेक्टर, WMC , दीदी से दीक्षित चंडीगढ़ से पधारे श्रीमती एवं श्री भारत भूषण जी डिप्टी डायरेक्टर, जनरल, लेबर ब्यूरो .मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट, श्री राज खत्री जी अध्यक्ष ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन आदि।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी एक ऐसा वंदनीय व्यक्तित्व हैं जो इस समाज में ऋषि मुनियों की प्राचीन धरोहर ध्यान एवम योग को प्रसारित कर रही हैं। ध्यान साधना की दिव्य यात्रा में उन्होंने अनेक उपलब्धियां प्राप्त कीं तथा उसके पश्चात सद्गुरु की आज्ञा से तथा ईश्वर की प्रेरणा से इन दिव्य उपलब्धियों द्वारा विश्व समाज को लाभांवित करने के उद्देश्य से उन्होंने इस संस्था की स्थापना की।
इस संस्था के तत्वाधान में देश विदेश में दीदी की उपस्थिति में ध्यान साधना शिविर आयोजित किये जाते हैं जिससे अनेक लोगों का जीवन रूपांतरित हुआ है। भारत में सूरत, मुम्बई, गुवाहाटी, चंडीगड़, ओड़िसा, पोर्टब्लेर, अहमदाबाद, ऋषिकेश आदि सभी नगर दीदी के चरण कमलों से पवित्र हुए हैं। विदेशों में विशेष तौर पर पेरिस (यूरोप) एवं न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, एटलांटा, फ्लोरिडा, वर्जिनिया, रोचेस्टर आदि।
(अमेरिका) में भी वार्षिक रूप से दीदी को आमंत्रण प्राप्त होते हैं तथा वहाँ के निवासिओं को भी दीदी के मार्गदर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। विश्व समाज मे ध्यान एवम सेवा की इस लहर को व्याप्त करने हेतु दीदी को अब तक अनेक उपाधियों एवम पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
ध्यान साधना के साथ समाज के पिछड़े वर्ग, मातृ पितृ विहीन बच्चों, विकलांगो आदि के लिए सेवा कार्यों तथा साथ ही सामाजिक जागरूकता सम्बन्धित गतिविधियां वृक्षारोपण कार्यक्रम, आत्मरक्षा कार्यशाला, रक्तदान शिविर ( for indian armed forces ) भी आयोजित किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *