हलचल

ज्वाइन्ट इनकम टैक्स कमिश्नर अमनप्रीत ने महिलाओं को बांटी हाइजीन किट

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में रविवार को ज्वाइन्ट इनकम टैक्स कमिश्नर (दिल्ली) अमनप्रीत ने महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया। ये किट महिलाओं के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था संगिनी सहेली व एक प्रयास संस्था द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान किट लेने आईं महिलाओं को कमिश्नर अमनप्रीत ने समझाया कि कोरोना संकटकाल में शारीरिक स्वच्छता बहुत जरूरी है, क्योंकि शरीर में किसी भी बीमारी के हो जाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, यदि किसी के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी तो उसे कोरोना जैसी बीमारी घेर लेंगी। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए महिलाओं का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। जो महिला सेनेटरी पैड खरीद सकती हैं वो दुकान से खरीद कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जो खरीदने में असमर्थ हैं वो इन संस्थाओं से संपर्क कर नि:शुल्क ले सकती हैं। हाइजीन किट वितरण के लिए संगिनी सहेली व एक प्रयास संस्था के द्वारा एस.एच.ओ. कल्याणपुरी के सहयोग से आयोजित र्काक्रम में स्थानीय 250 से अधिक महिलाओं व युवतियों को हाइजीन किट का वितरण किया गया। किट लेने आई महिला मूर्ति देवी ने कहा कि संस्था का प्रयास बहुत अच्छा है। शॉपिंग मॉल में काम करने वाली युवती रीना ने किट लेने के बाद बताया कि इस दौर में इस प्रकार का समान लेना उसके लिए काफी मंहगा साबित हो रहा था, क्योंकि बीते दो महीने से तो मैं जॉब पर भी नहीं गई थी। संगीनि सहेली संस्था द्वारा दी गई किट से उसे काफी राहत मिलेगी। सामाजिक संस्था संगिनी सहेली के द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाली हाइजीन किट में सेनेटरी पैड, साबुन, मास्क के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्रोटीन के पैकेट भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *