हलचल

कोटा के गांधी पंकज मेहता ने शुरू किया स्वास्थ्य महाअभियान

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राजस्थान के गांधी अशोक गहलोत का नारा स्वस्थ राजस्थान, निरोगी काया राजस्थान को हाडौती के गांव, ढांणी, शहरों, कस्बों में बुलन्द कर क्रियान्वित करने के लिये कोटा के गांधी पंकज मेहता ने संकल्पबद्ध होकर बीडा उठाया है। पंकज मेहता ने इस अभियान की शुरुआत के लिये टीम के साथ, एक पोस्टर का विमोचन कर, निरोगी राजस्थान कार्यक्रम की हाडौती में शुरुआत की। पंकज मेहता ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य, कुशल क्षेम, कल्याण को लेकर चिंतित भी है सजग भी हैं, सतर्क भी हैं। कोरोना जैसी गम्भीर स्थिति में भी अशोक गहलोत का प्रबंधन रोल मॉडल रहा है, गहलोत राजस्थान में, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल सहित राजस्थान की पूरी चिकित्सा टीम के साथ हर तरह की सुविधा के साथ जुटे हुए हैं।
हाल ही में अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता ने जयपुर प्रवास पर स्वास्थ्य के मुद्दों पर मन्त्रणा की। कोटा पहुंचकर, पंकज मेहता ने टीम भाव से कोटा को ही नहीं हाडौती को निरोगी ओर स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। मेहता ने आज इस संकल्प की शुरुआत में मोटिवेशनल पोस्टर का विमोचन भी किया। इस मौके पर सदस्य प्रदेश कोंग्रेस कमेटी अख्तर खान अकेला, जगदीश शर्मा, साजिद जावेद, हरपाल राणा, शुभम शर्मा, जी डी गुप्ता, राजेश जैन, शाहनवाज खान, सहित कई लोग मौजूद रहें। सब ने इस निरोगी, स्वस्थ राजस्थान के संकल्प में हिस्सेदारी का वचन दिया।

  • अब हाड़ौती का हर गाँव होगा निरोगी’

समाज सेवी पंकज मेहता की पहल पर स्वास्थ्य का महाअभियान के अंतर्गत गाँव में विशेष चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचे इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाएगा। अभियान हाड़ौती के हर नागरिक को निरोगी बनाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा। इस महाअभियान की थीम- ष्अब हाड़ौती का हर गाँव होगा निरोगी’ रखी गई है।
इस स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत और तहसील स्तर पर 2000 स्वास्थ्य मित्रों कीआवश्यकता है। इस महाअभियान से कोई भी महिला और पुरुष जुड़ सकेगें और अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने सबसे मिलकर इस महाअभियान से जुड़ने और हाड़ौती को स्वस्थ बनाने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *