हलचल

प्रेम हमेशा बाँटना सिखाता है वो चाहे दूर रहकर ही क्यों न हो : संदीप मारवाह

नोएडा। वैलेंटाइन डे यानि प्यार का दिन, इजहार का दिन, इकरार का दिन, मोहब्बत का दिन और इस मोहब्बत के दिन अगर सारे देशों के लोग मिलकर जूम एप्प के द्वारा एक साथ मिलकर प्यार बाँट रहे है और साथ साथ चर्चा कर रहे है तो इससे बढ़कर कोई बात नहीं है क्योंकि प्रेम हमेशा बाँटना सिखाता है वो चाहे दूर रहकर ही क्यों न हो, लेकिन दिल करीब होना चाहिए यही सिखाता है वैलेंटाइन और यही सीखता है बसंत उत्सव यह कहना था मारवाह स्टूडियो के निदेशक डॉ. संदीप मारवाह का 9वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म के तीसरे दिन। आज के वेबिनार का विषय रहा कन्वेंशनल जर्नलिज्म और पॉवर ऑफ सोशल मीडिया, जिसमें अनेक जाने माने लोगो ने लिया, जिसमें शामिल है जर्नलिस्ट एवं कवि बी. एल. गौर, प्रणाम भारती के फाउंडर दीपक दुबे, लेखक एवं जर्नलिस्ट डॉ. हरीश चंद्र बरनवाल, जर्नलिस्ट विनोद शर्मा, जर्नलिस्ट श्वेता रेड्डी गजाला, एडम्स यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर उज्जवल चौधरी, एजुकेशन एंड इनोवेशन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की प्रिंसिपल शालिनी शर्मा, जर्नलिस्ट राजीव चौधरी और डे जोसेफिन।
हरीश बनवाल के कहा कि जहाँ तक मैं सोचता हूँ ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु है अगर हाल ही की घटना की बात करे तो चमोली में जो कुछ हुआ वो सोशल मीडिया के माध्यम से ही लाखों लोगों के पास पहुंचा और बाद में मीडिया तक, इसीलिए मैं यही कहना चाहूँगा की अगर यह दोनों मिलकर काम करे तो हमारा नेटवर्क बहुत बेहतर हो सकता है।
श्वेता रेड्डी गजाला ने कहा कि हैदराबाद जैसे शहर में यूट्यूब चैनल काफी संख्या में है जिन्होंने सामाजिक समस्याओं को बखूबी दिखाया और यहाँ तक की सरकार को भी कई कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर कर दिया। इसीलिए मैं कहूँगी दोनों ही मीडिया काम करती है, लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया एक्टिव होती जा रही है उसमे कई चीजे फेक भी होती है जिसका हमें पता होना चाहिए।
दीपक दुबे ने कहा कि आज हम सोशल मीडिया और कन्वेंशनल मीडिया पर चर्चा कर रहे है लेकिन इन सबके होने के बावजूद हम दूसरे दिन अखबार जरूर पढ़ते है कि उसमें से क्या सही था और क्या गलत और मैं यह कहना चाहूंगा कि नोएडा फिल्म सिटी का नाम आते ही मेरे जहन में एक ही नाम आता है वो है डॉ. संदीप मारवाह जिन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा में ला दिया, आज पुरे विश्व को जूम एप्प पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *