हलचल

अमिट हस्ताक्षर के रूप में याद किये जाते रहेंगे मदन मदिर

बूंदी। वरिष्ठ पत्रकार समाजवादी चिंतक स्व मदन मदिर को प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धा से याद किया गया। उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विभिन्न गणमान्य लोगों ने कहा कि मदन मदिर ऐसे अमिट हस्ताक्षर के रूप में याद किया जाता रहेगा, जिनके, जिनके विचारो को कोई नहीं मिटा सकता। प्रातः 10 बजे मीरा गेट जंगम की बगीची गौशाला पर गौवंश को हरा चारा डाला गया। गोपाल योजना के तहत गौसेवा व वानर सेवा के लिये चारा गाड़ी को रवाना किया गया।इस अवसर पर उनके पुत्र अभिनंदन लड्ढा, निरंजन गुप्ता, सुदर्शन लड्ढा, रोशनलाल भडक्त्या,अरबन बैंक के अध्यक्ष सत्येश शर्मा, गोपाल योजना के संयोजक चर्मेश शर्मा, भाजपा नेता रुपेश शर्मा, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष लोकेश ठाकुर,पार्षद संजय भूटानी, रमेश हाड़ा, शब्बीर भाई,पवन लड्ढा, शिवचरण मंडोवरा, कर्मचारी नेता पुरुषोत्तमलाल पारीक,रविंद्र चतुर्वेदी प्रभात जैन, अरविंद शर्मा, पंकज भाटिया, नरेंद्र पायलट, हेमराज सैनी गुंजन, रौनक, मंथन, ध्रुवन,वाणी लड्ढा ने गौसेवा कार्य किया।

  • ब्लड बैंक में किया रक्तदान

वरिष्ठ पत्रकार मदन मदिर की स्मृति में दोपहर को बूंदी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उनके पुत्र अभिनंदन लड्ढा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा, पवन लड्ढा, गोवर्धन पुरा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजू मीणा आदि ने रक्तदान किया।
श्रद्धांजलि सभा व बैंचो का लोकार्पण सांय 5 बजे हायर सेकेंडरी विद्यालय में सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा के साथ उनकी स्मृति में परिजनों द्वारा दो बैंच भेंट की गयी। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महीपत सिंह हाड़ा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर, अरबन बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव अशोक विजय, पुरातत्वविद ओमप्रकाश कुक्की, विद्याशंकर शर्मा, मोहम्मद रफीक, अशोक तलवास, नारायण सिंह जाड़ावत, ओमप्रकाश तंबोली, शब्बीर कबाड़ी, नरेंद्र राजौरा, शिव मंडोवरा, मोहम्मद समीर, नीलेश भटनागर, राकेश शर्मा, विनोद जिंदल, शिवरतन शर्मा, नीमच आई हॉस्पिटल के संचालक सुनील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा के बाद बूंदी रेडक्रॉस सोसायटी भवन में उनकी स्मृति में असहायो को भोजन करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *