हलचल

हर वर्ष की तरह मानसिक स्वास्थ्य जनजागरण सप्ताह शुरू हुआ

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
मेन्टल हेल्थ वेलफेयर एवम अवेयरनेस ट्रस्ट सीकर द्वारा 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक हर वर्ष की भांति मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट के डॉ. वी.डी.मील ने बताया कि इसके तहत जनसाधारण को मानसिक बिमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। अन्धविश्वास के कारण मानसिक बिमारिओ की वजह देवी देवताओं का प्रकोप व ऊपरी हवा मन जाता है, जिस का इलाज झाड़ फुक, डोरा ताबिज, प्रचलित है व रोगी व उसके परिजन चिकित्सक के पास न आकर इस तरह के इलाज में समय बर्बाद करते है। जिससे रोग ज्यादा बढ़ जाता है व पैसा भी बहुत लगता है कई रोगी तो सालो तक इस चक्कर मे पड़े रहते है कई बार तो रोग लाइलाज हो जाता है इसलिए मानसिक जनजागरण के तहत मानसिक रोगों के लक्षणों के बारे में जनसाधारण को जानकारी दी जाती है
जनजागरण की वजह से लोग मनोचिकित्सक के पास आने लगे हैं व समय पर इलाज होने से समय व फिजूल खर्चा बच जाता है व मरीज भी स्वस्थ हो जाता है। विश्व स्तर पर 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में जनजागरण के द्वारा जो कार्यक्रम किये जाते हैं उसकी रिपोर्ट वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ मेन्टल हेल्थ को भेजी जाती है , जिसका सबसे अच्छा कार्य होता है उसे रिचर्ड हंटर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। मेन्टल हेल्थ वेलफेयर एवम अवेयरनेस ट्रस्ट के द्वारा 2008 से सीकर, झुंझुनू, व जयपुर जिले के कुछ अलग-अलग जगह पर एक सप्ताह में जनजागरण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। ट्रस्ट को अच्छे कार्यों के लिए वर्ष 2009 में रिचर्ड हंटर अवार्ड से वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ मेन्टल हेल्थ कांफ्रेंस एथेंस ग्रीस में सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *