हलचल

अब प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस : विजय इसरानी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद और प्रगति सिंधी समाज समिति 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद और प्रगति सिंधी समाज समिति द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका दिवस पर इसकी जानकारी प्रगति सिंधी समाज समिति के अध्यक्ष श्री विजय इसरानी ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने आगे कहा भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में मनाया जाएगा। कियोंकि लाखों विस्थापितों की पीड़ा एवं संघर्ष को न सिर्फ महसूस किया जा सकता है इसलिए अब हर वर्ष विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का देशवासियों से आह्वा किया है। श्री विजय इसरानी ने बताया राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद और प्रगति सिंधी समाज समिति 12 अगस्त 2024 को के ऐस बालानी सभागार, लाजपत नगर में मनाया जाएगा जिसमें वक्ता के रूप में कुमारी वीणा श्रंगी, डॉक्टर कमला गोकलानी, प्रोफेसर हासो ददलानी, किशन रतनानी, मनीष देवनानी, अशोक मनवानी, इत्यादि अपनी बात रखखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *