हलचल

देश की 50 चर्चित हस्तियों में शामिल हुआ डॉ. संदीप मारवाह का नाम

नोएडा। नोएडा फिल्म सिटी अब दुनिया में सबसे तेजी से विकासशील फिल्म सिटी बनता जा रहा है जहाँ के अनगिनत छात्र अपनी पहचान न केवल भारत में अपितु विश्व में बना रहे है चाहे वो न्यूज चैनल हो, एडिटिंग हो, फिल्म मेकिंग हो या फैशन से सम्बंधित कोई भी विधा हो उन सबमें छात्र पूरी तरह परांगत हो रहे है जिसका श्रेय जाता है नोएडा फिल्म सिटी के पितामह संदीप मारवाह को जो पिछले 25 वर्षों से मारवाह स्टूडियो को अपनी मेहनत के बल पर कहाँ से कहाँ ले आये है। इसी के अंतर्गत 50 न्यूज मेकर्स की सूचि में डॉ. संदीप मारवाह को सबसे प्रसिद्ध मीडिया शख्सियत के रूप में नामित किया है। यह सर्वे फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने हाल में ही करवाया था। जिसमे 50 विख्यात लोगों की एक सूची तैयार की गई जिसमे राजनेताओं, नौकरशाहों, फिल्मी सितारों, पत्रकारों, कलाकारों, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों और आध्यात्मिक नेताओं के सभी क्षेत्रों के लोग शामिल को शामिल किया गया जैसे सौरव गांगुली, सोनू सूद, डॉ प्रताप चंद्र रेड्डी, संजय कोठारी, अभिनंदन शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है इन हस्तियां ने पिछले कुछ वर्षो में सराहनीय काम किए जिससे राष्ट्र की प्रगति और उत्थान हुआ। डॉ. संदीप मारवाह एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के मारवाह स्टूडियो के चांसलर और एशियाई शिक्षा समूह के अध्यक्ष हैं। वह दुनिया में सबसे बड़ी लघु फिल्मों के निर्माता हैं। उन्हें ग्लोबल कल्चरल मिनिस्टर के रूप से भी नवाजा गया है साथ ही वह 100 से अधिक सामाजिक, फिल्म, टीवी, मीडिया, कला और सांस्कृतिक संगठनों की अध्यक्षता कर रहे है। इस अवसर पर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि ये उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है बल्कि उन सबकी है जिन्होंने मेरे साथ काम किया और मेरे अंदर हमेशा ही पोस्टिव ऊर्जा का संचार होता चला गया और मैं बिना पीछे देखे आगे बढ़ता चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *