अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में तरल गैस फैलने से राजमार्ग में लगी आग

बीजिंग। चीन में एक राजमार्ग पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से भरे एक टैंकर के पलट जाने के कारण पूरी सड़क आग की लपटों में घिर गयी, जिसके कारण मोटरचालकों की जान पर बन आयी। वहां से गुजर रही एक कार के कैमरे से मिले फुटेज में नीले रंग की एक कार को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। घटना से कुछ ही देर पहले यह कार टैंकर ट्रक के पीछे थी। जैसे ही कार टैंकर के पास पहुंची पूरी सड़क आग की लपटों में घिर गयी, जिसकी चपेट में एक अन्य कार, आसपास के पेड़ एवं झाड़ियां भी आ गये।
ड्राइवर ने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचायी। बेहद नाटकीय यह फुटेज रविवार बीजिंग से सटे हेबेई प्रांत में लिया गया। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, इस पूरी घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और छह अन्य को मामूली चोटें आयीं। ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं आयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *