सौंदर्य

क्या आप जानते हैं कि आपकी त्वचा कैसी है?

अकसर महिलाएं त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहती है, क्योकि उन्हे यह पता ही नहीं होता कि उनकी त्वचा किस प्रकार की है| मुख्यतः ब्यूटी एक्सपर्ट त्वचा को तीन श्रेणियों में बांटते है-
1. शुष्क त्वचा
2. तैलीय त्वचा
3. सामान्य त्वचा
इसके अतिरिक्त मिश्रित व संवेदनशील त्वचा भी होती है| अपनी त्वचा के प्रकार की पहचान आप उनके लक्षणों से कर सकते है, जैसे-
शुष्क त्वचा
त्वचा शुष्क तब होती है, जब त्वचा की ऊपरी परत अतिरिक्त तेल निकालना बंद कर देती है| नतीजतन त्वचा खिंची-खिंची, रूखी, निस्तेज और बेजान नजर आती है| कुछ मामलों में शुष्क त्वचा में कोमलता का अभाव दिखता है और त्वचा सूर्य, हवा और ठंड से जल्द प्रभावित हो जाती है|
शुष्क त्वचा हो तो क्या करे?
यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो अपना चेहरा क्रीमयुक्त क्लींजर से साफ करके कुनकुने पानी से पोछिए| फिर ठंडे पानी के छीटे मारिए| तौलिए से चेहरा पोंछकर तेलयुक्त मॉयश्चराइजर लगाएं| टोनर के प्रयोग से बचे| मेकअप के लिए अल्कोहल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल न करे|
तैलीय त्वचा
तैलीय त्वचा में अतिरिक्त तेल निकलने से सामान्य से ज्यादा चमक होती है और रोमकूप बड़े होते है| इसलिए मुहांसे, ब्लैकहैड और व्हाइट हैड जैसे समस्या इस प्रकार की त्वचा में अधिक उभरती है|
तैलीय त्वचा हो तो क्या करें?
तैलीय त्वचा अन्य प्रकार की त्वचा की अपेक्षा जल्दी प्रभावित होती है धूल और गंदगी से| इसलिए हल्के,चिकनाई रहित तरल क्लींजर साबुन या कुनकुने पानी के छींटे मारिए| अल्कोहल युक्त टोनर और एस्ट्रिजेंट का प्रयोग करे ताकि त्वचा का तैलीयपैन कम हो| वाटर बेस्ड मॉयश्चराइजर और मेकअप किट के साथ-साथ पाउडर का प्रयोग करे ताकि त्वचा का तैलीयपैन थोड़ा कम हो|
सामान्य त्वचा
इस प्रकार की त्वचा जिसकी होती है, उसे विशेष कुछ करने की जरूरत नहीं| त्वचा न तो अधिक तैलीय होती है, न अधिक शुष्क| अतः ऐसी त्वचा थोड़ा-सा भी मेकअप कर ले तो खिल उठती है|
सामान्य स्किन हो तो क्या करें?
जब भी बाहर से घर आएँ, क्लीजिंग क्रीम से त्वचा की अच्छी तरह सफाई करे| फिर ठंडे पानी से धोकर मॉयश्चराइजर लगा लें|
मिश्रित त्वचा
वे लोग जिनकी त्वचा में तैलीय और शुष्क दोनों प्रकार के लक्षण दिखते है, उसे मिश्रित त्वचा कहते है| जिन लोगो की त्वचा सामान्य होते हुए भी गाल और नाक के आस-पास तैलीय होती है, उसे मिश्रित त्वचा कहते हैं|
मिश्रित त्वचा हो तो क्या करें?
ऐसे उत्पादो का इस्तेमाल करे, जो आपकी त्वचा के नमी प्रदान करे और तैलीय क्षेत्रों का तैलीयपैन कम करे| मिश्रित त्वचा के लिए बना खास क्लींजर और वाटर बेस्ड मॉयश्चराइजर का प्रयोग करे| अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड और विटामिन युक्त उत्पाद से मिश्रित त्वचा का संतुलन कायम किया जा सकता है|
संवेदनशील त्वचा
संवेदनशील त्वचा जल्द प्रभावित होती है धुआं, धूल, धूप और ठंड से| इस प्रकार की त्वचा में एलर्जी के लक्षण अधिक उभरते है| यदि कोई सौंदर्य प्रसाधन त्वचा के अनुकूल न हुआ तो त्वचा पर लाल दाने या चकते उभर जाते हैं|
संवेदनशील त्वचा हो तो क्या करें?
ऐसे साबुन, मेकअप और मॉयश्चराइजर का प्रयोग करे, जो सुगंध रहित और हाइपोएलजेर्निक हो| अपना चेहरा दिन में एक बार धोए और स्किन एक्सफोलिसट्स का प्रयोग न करे| हां- इपोएलजेर्निक टोनर तेल युक्त क्षेत्रों पर लगाएं, पर यदि इससे कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत प्रयोग बंद कर दे|
यदि उपर्युक्त लक्षणों के बावजूद आप अपनी त्वचा को न पहचान पाई हो तो किसी कुशल त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *