सौंदर्य

चेहरे के दाग-धब्बे और मुहासों के निजात पाएं

यौवन लाता है मुहांसे जो छोड़ जाते हैं दाग और धब्बे| सावधानी तो पहले से ही रखनी चाहिए की मुहांसे ही न हों और अगर हो गए हों तो उनका घरेलु इलाज करना चाहिए| अगर लापरवाही रखी तो मुहांसों के कारण दाग-धब्बे हो जाते हैं जिन्हें निकालना मुश्किल है, नामुमकिन नहीं| चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाएं उस के लिए घरेलु नुस्खों बारे में हम आपको बताते हैं।
दाग धब्बे हटाने के उपाय :
– बेकिंग पाउडर, हाइड्रोजन पेरोक्साइड (६%) का पेस्ट बना के दाग धब्बे वाले जगह पर अच्छी तरह से घिसे कम से कम ५ से १० मिनट तक|
– हाइड्रोजन पेरोक्साइड न मिलने पर आप सिरका बेकिंग पाउडर के साथ उपयोग कर सकते है|
– जटिल दाग और धब्बे का एक दूसरा उपाय है निम्बू का रस, शहद और एक-दो बूँद ग्लिसरीन का मिश्रण| काले दाग और धब्बे पर यह लगा के थोड़ी देर तक घिसते रहिये और आधे घंटे के बाद धो दे|
– हल्दी के साथ निम्बू का रस और शहद का भी अच्चा लेप तैयार होता है काले दाग के लिए| हल्दी और निम्बू दोनों चेहरे के काले दाग-धब्बे को मिटाने में सफल सामग्री है|
– जटिल से जटिल काले दाग के लिए संतरे का चिल्का का उपयोग लाभकारी होता है| ताजे छिलके को कूट दे और शहद मिला के काले दाग पर लगा दें और देखें कैसे यह मिट जाते हैं?
चेहरे के दाग हटाने के अन्य उपाय :
चेहरे के दाग कैसे हटाएं अगर यह दाग बहुत गहरे और काले नहीं है जैसे की मुहासों के कारण बने हल्के दाग और आँखों के नीचे के दाग| इन साधारण दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप यह प्रयोग करें ।
– सिर्फ दूध का उपयोग करें तो भी काली चमड़ी दूध में रहित लैक्टिक एसिड से धीरे से संवर जाती है|
– दूध के साथ आप हल्दी का उपयोग करें तो और भी शक्तिशाली लेप तैयार होता है| रूखी त्वचा के लिए यह मिश्रण श्रेष्ट है| तैली त्वचा के लिए हल्दी और निम्बू का रस बेहतर रहता है|
– एक और असरकारक लेप दाग और धब्बे के लिए बनाए इस तरह : घृत कुमारी (एलोवेरा) का रस ले, हल्दी मिलाये, निम्बू का रस मिलाएं, थोड़ासा बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे साधारण और जटिल दाग-धब्बे हटाने के लिए उपयोग में लें|
– हलके से दाग और धब्बे हो तो आप सिर्फ गुलाब की पंखुड़ी को कूट कर दूध में मिला के मल दें तो त्वचा संवर जाएगी|
– नारियल के तेल में हल्दी और बेकिंग सोडा मिलायेेें और फिर हिलाएं और चेहरे पर लगाने से पहले निम्बू का रस चेहरे के काले दाग वाले जगह पर घिसते रहे| रुखी त्वचा के लिए यह बेहतर है|
– दही और हल्दी का उबटन बना के नियमित उपयोग करने से त्वचा का रंगत सुधर जाता है|
– बेसन, चावल का आटा भी आप दही में मिला के चेहरे पर घिस सकते है जिस से मृत कोशिका निकल जाएगी और चेहरा निखर उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *