फैशन

वो साड़ियां जो हमेशा फैशन में रहती हैं

साड़ियों का फैशन बदलता रहता है। कभी फ्लोरल तो कभी कलर ब्लॉकिंग। लेकिन साड़ी के कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं जो सदाबहार होते हैं। आप इन्हें जब भी कैरी करेंगा आप खूबसूरत ही लगेंगी। आज हम आपको उन्हीं साड़ियों के बारे में बताएंगे।
ये हैं वो साड़ियां जिन्हें आप उम्र के किसी भई पड़ाव में पहन सकती हैं-
लहरिया
लहरिया प्रिंट काफी पॉप्युलर है. लहरिया साड़ी आपको बिल्कुल फ्रेश लुक देगी. लहरिया राजस्थान का टाई और डाई पैटर्न है। इस पर लहर की तरह प्रिंट होता है, इसलिए इसे लहरिया नाम दिया गया है। समर्स में ये बेहद खूबसूरत लगती है।
कांजीवरम
कांजीवरम साड़ियों का इतिहास 150 साल पुराना है। ये अपने गोल्ड और सिल्वर ब्रोकेड, सिल्क एम्ब्रॉएडरी हैवी थ्रेड वर्क के लिए जानी जाती हैं। कांजीवरम साड़ियां आपको शाही लुक देगी। मार्केट में ये आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन ये असली है या नकली इसका पता कम ही लोग लगा पता है।
बनारसी
बनारसी साड़ी का अपना अलग चार्म है. ये आपको रॉयल लुक देती है। इसे इसके गोल्ड और सिल्वर ब्रोकेड या जरी वर्क, शानदार सिल्क और खूबसूरत एम्ब्रॉएडरी के लिए जाना जाता है। आपकी मम्मी के पास भी एक ना एक बनारसी साड़ी ज़रूर होगी, तो देर किस बात की, आप भी बनारसी साड़ी में दिखाएं अपना देसी लुक।
बांधनी
बांधनी टाई और डाई टेक्नीक है। ये राजस्थान का फेमस ट्रेंड है। इसकी साड़ियां आपको हैवी और लाइट दोनों ही फैब्रिक में मिल जाएगी। आपके पास बांधनी दुपट्टा तो होगा ही, अब अपने वॉर्डरोब में एक बांधनी साड़ी भी शामिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *