लाइफस्टाइल

‘टाइम्स शी अनलिमिटेड आन्त्रोप्रेन्योर अवॉडर्स’ 2019 के पहले एडिशन में फूड, फैशन और ब्यूटी क्षेत्र की महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया

दिल्ली। आन्त्रप्रेन्योर बनने की चाहत रखने वालों के लिये भारत अवसरों की बेहतरीन धरती बनी रहेगी। साल 2019 ने खासतौर से महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया के सबसे अनूठे और सफल उद्यमशील वेंचर्स के लिये मार्ग खोला। आज के दौर में महिलाएं अपने जुनून तथा सपनों को पूरा करने के लिये पारंपरिक तरह के प्रोफेशन से अलग काम को चुन रही हैं। वे अपने घर से ही अनूठी सोच के साथ एक नये तरह के बिजनेस अवसरों को तैयार कर रही हैं। इस तरह की कई सारी महिलाओं का सफर उनके अपने घरों से शुरू हुआ है, जोकि कई लोगों के लिए हमेशा एक प्रेरणा की तरह है।
वीमन ट्रेलब्लेहजर के बेहतरीन कार्य को सम्मानित करने के लिये देश के प्रमुख न्यूज मीडिया पब्लिशर ‘द टाइम्सम ऑफ इंडिया’ ने उन्हें ‘टाइम्स शी अनलिमिटेड आन्त्रप्रेन्योर अवॉडर्स’ प्रदान किया। यह अवॉर्ड सेन्को गोल्ड एंड डायमंड द्वारा पावर्ड थे। इसमें फूड, फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र में दिल्ली की महिला आन्त्रप्रेन्योर्स को पुरस्कृत किया गया। इसके पहले चैप्टर में यह अवॉर्ड महिला आन्त्रप्रेन्योर्स की प्रेरणादायी कहानियों पर केंद्रित है। जोकि बिना किसी पहचान के अपने अलग हटकर बिजेनस आइडियाज और क्रिएटिव वर्क स्पेस लेकर आयीं। यह दमदार और निडर महिलाओं का सम्मान है, जिन्होंने अपने जुनून को आगे ले जाने के लिये अपने बिजनेस को खड़ा करने और उसे बढ़ाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उन महिला आन्त्रप्रेन्योर्स ने घर और काम के बिना असंभव संतुलन को बनाया। वह ना केवल मल्टी टास्क के रूप में उभरी हैं, बल्कि अचीवर बनकर सामने आयी हैं। उन्होंने बिना किसी संसाधन के अपना साम्राज्य खड़ा किया और घर की चारदीवारी से दुनिया पर राज चलाया।
उन चार शहरों के अचीवर्स को जाने-माने और ख्यात जूरी पैनल द्वारा चुना गया। इस पैनल में संजीव कपूर, शांतनू तथा निखिल, राहुल मिश्रा, अंबिका पिल्लई, डोरिस गोडांबे, रश्मि उदय सिंह और आलिम हकीम जैसी हस्तियां शामिल थीं, जोकि विजेताओं का चुनाव करने में अपने संबंधित क्षेत्रों का अनुभव अपने साथ लेकर आये। चार महीने तक चले इस कैम्पेन को ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मेट्रो सप्लीमेंट ब्रांड, ‘बॉम्बे टाइम्स‘, ‘दिल्ली टाइम्स‘, ‘गुड़गांव टाइम्स’, ‘नोएडा टाइम्स’, ‘चेन्नई टाइम्स‘ और ‘बैंगलोर टाइम्स‘ में विस्तृत रूप में प्रकाशित किया गया। इस कैम्पेन में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 5000 आवेदन, 2000 नॉमिनेशन और 30 लाख ऑनलाइन वोट प्राप्त हुए।
इस पहल को हर क्षेत्र की महिलाओं की शानदार प्रतिक्रिया मिली इस भागीदारी में आन्त्रप्रेन्योरशिप के माध्य्म से व्यक्तिगत तथा प्रोफेशनल सपनों को पूरा करने की अद्भुत कहानियां देखी गयीं। प्रतियोगियों की शानदार फेहरिस्त में ऐसी महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने आन्त्रप्रेन्योनरशिप के सपनों को पूरा करने के लिये कोरपोरेट कॅरियर को छोड़ दिया, ऐसी मांएं जिन्होंने अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिये अनूठे प्रोडक्ट लॉन्च किये, ऐसी गृहणियां जिन्होंने अपने घरों के अंदर से ही अनूठे आइडियाज इकट्ठा किये। उन महिलाओं को भी भुलाया नहीं जा सकता, जो दुनियाभर के बेहतरीन संस्थानों से डिग्रियां हासिल करके आयी हैं। इन महिलाओं ने अपने वेंचर्स से कुछ अलग करने को अपना लक्ष्य बनाया। हमारे जूरी के सदस्यों के लिये उन अद्भुत महिलाओं की कहानियों को पढ़ना, कई हफ्तों तक शॉर्टलिस्ट। किये गये प्रतियोगियों से मिलना और अंततः विजेता को चुनना, बेहद ही मुश्किल कार्य रहा है।
इस अभियान के बारे में अपनी बात रखते हुए, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ब्रांड के डायरेक्टंर संजीव भार्गव ने कहा, ‘’हमने लगातार उन संवाद को जारी रखा जोकि सभी के लिए अपनाये जाने वाले समाज के महत्व की वकालत करते हों। हमारा हमेशा से ही यह लक्ष्य रहा है कि हमारे पाठक उस अर्थपूर्ण बदलाव तक पहुंचे और मौजूदा स्थिति को चुनौती दें। हमारे समाज में जेंडर को लेकर रूढ़िवादी सोच रही है और हर दिन हम महिलाओं को उन रूढ़ियों को तोड़ते हुए और एक बेहतर भविष्य की तरफ कदम बढ़ाते हुए देखते हैं। ‘द टाइम्स शी अनलिमिटेड अवॉडर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे महिलाओं की असीम ताकत और उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिये लाया गया है। इन महिलाओं ने कार्यक्षेत्र में पारंपरिक सोच को पुनःपरिभाषित किया है और वे अपने सपनों को पूरा कर रही हैं।‘’
जूरी के सदस्य और डिजाइनर राहुल मिश्रा ने कहा, ‘’एक पुरुष के तौर पर जब मैं अपने आस-पास देखता हूं और महिला आन्त्रप्रेन्योर्स के अद्भुत विकास को देखता हूं तो मुझे लगता है कि दरअसल महिलाएं ही हमें सशक्त बना रही हैं। मैं इस मंच पर यहां आकर बेहद उत्साहित और प्रेरित महसूस कर रहा हूं। जज करने की यह पूरी प्रक्रिया ही काफी अनुभव भरी रही और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं सबके सफर का हिस्सा बन सका।‘’
अपने विचार साझा करते हुए ‘’शांतनू ऑफ निखिल’’ लेबल के डिजाइनर और जूरी के सदस्य निखिल मेहरा ने कहा, ‘’यह अद्भुत सफर रहा है, जहां हमने इतने युवा टैलेंट को देखा है। आप आगे आने वाले कुछ सालों में इस क्षेत्र में कुछ नामों को उभरते हुए देखेंगे। ऑनलाइन का पूरा क्षेत्र ही काफी शानदार गति से आगे बढ़ रहा है, इस दौरान आन्त्रप्रेन्योेर्स के लिये भी काफी सारे मौके तैयार हो रहे हैं। उन सारी महिलाओं को ढेर सारी शाबाशी, जिन्होंने अपने बिजनेस को सुदृढ़ बनाने में अपना समय और पैसे लगाये हैं।‘’
जानी-मानी मॉडल और पूर्व ‘मिस वर्ल्ड एशिया’, कोयल राणा ने कहा, ‘’इतनी कमाल की आन्प्रन्योर महिलाओं के बीच उपस्थित होना बेहतरीन अनुभव रहा और इसके लिये मैं शुक्रगुजार हूं। मैंने कई सारी महिलाओं को देखा जोकि हम सब के लिये एक प्रेरणा का स्रोत बनकर बाकी महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *