फैशनलाइफस्टाइल

द् ग्लोबल माॅडल 2019 के ऑडिशन में युवक व युवतियों ने दिखाए अपने हुनर के जलवे

नई दिल्ली। तरक्की के नित नए पायदान चढ़ रही दिल्ली में माॅडल व फैशन की दुनिया के लिए भी द्वार खुलने लगे हैं। माॅडलिंग और फैशन वर्ल्ड की तमाम कंपनियां यहां आकर युवाओं को उनके सपने साकार करने का मौका दे रही है। शनिवार को ब्रिज कला द्वारा आयोजित ‘‘द् ग्लोबल माॅडल 2019’’ के लिए एक संवाददाता सम्मेलन व ऑडिशन का आयोजन किया गया था। जहां डांसिंग व माॅडलिंग का शौक रखने वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मेगा फाइनल में अव्वल प्रतिभागियों को माॅडलिग, एक्टिंग करने के साथ-साथ न्यूयार्क फैशन वीक में भाग लेना का मौका दिया जाएगा।
इस ऑडिशन में काफी संख्या में युवक व युवतियों ने भाग लिया था। ऑडिशन देने पहुंच युवक व युवतियों ने माॅडलिंग के साथ-साथ वाॅयस कंट्रोल व एटिटयूड का भी प्रदर्शन किया। इस ऑडिशन के बारे में निर्णायक मंडल में शामिल रहे कैलाश चांदना ने बताया कि काफी संख्या में युवक व युवतियों ने ऑडिशन में भाग लिया था। छोटे शहरों के युवा मुंबई व अन्य शहरों में जाकर खो जाते हैं। संचार क्रांति के युग में अब बड़ी-बड़ी कंपनियां छोटे शहरों व महानगरों की ओर ऑडिशन के लिए रुख कर रही है।

इस अवसर पर फैशन डिजाइनर कैलाश चांदना, दीपिका चांदना, सिलेब्रेटी डिजाइनर सना चांदना कपूर, प्रोड्यूसर विक्रमजीत, एक्टर अभिषेक मलिक व दीप जेटली, सिंगर ब्रैड सन्नी व कोरियोग्राफर बाबला कथूरिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *